पुलिस ने लौटाई खुशियां, 26 लाख के मोबाइल 111 लोगों को सौंपे

पुलिस ने लौटाई खुशियां, 26 लाख के मोबाइल 111 लोगों को सौंपे

ग्वालियर। होली के मौके पर आज ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर शाखा ने ऐसे चेहरों पर मुस्कान लाई है, जो अपना मोबाइल गुम होने के बाद उदास होकर फोन को भूल ही बैठे थे, जिनकी शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज थीं। इन शिकायतों पर पुलिस ने दो महीने की सक्रियता के भीतर 26 लाख रुपए कीमत के 111 मोबाइल फोन को तलाश कर उनके असली हकदारों तक पहुंचाया।

रंगों के इस त्योहार पर ग्वालियर पुलिस द्वारा बाजारों में, मंदिरोें पर, राह चलते एवं अन्य कई कारणों से गुम हुए आमजन के मोबाइल फोन को तलाश कर उन तक पहुंचाया है। इस विशेष कार्य के लिए क्राइम ब्रांच पुलिस की साइबर सेल शाखा ने दो महीने की मशक्कत में 25 लाख 86 हजार के मोबाइल फोन जब्त किए। इसके बाद आज होली के पर्व पर एसपी अमित सांघी द्वारा डॉक्टर, स्विमिंग कोच, कबड्डी प्लेयर, हाईकोर्ट वकील सहित कई लोगों के गुम हुए 111 मोबाइल फोन को उन्हें प्रदान किया। इस मौके पर एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया, डीएसपी क्राइम शियाज के.एम., टीआई क्राइम ब्रांच अमरसिंह सिकरवार मौजूद रहे। वहीं इस पूरे ऑपरेशन में एसआई रजनी रघुवंशी, हेड कांस्टेबल केपीसिंह यादव, संजयसिंह जादौन, आरक्षक जैनेन्द्र गुर्जर, आरक्षक कपिल पाठक, आरक्षक सोनू प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

इन जगहों से बरामद किए मोबाइल

शहर की सीमा में गुम हुए मोबाइल फोन को क्राइम ब्रांच की साइबर शाखा द्वारा ग्वालियर, गुना, भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, इटावा, झांसी, फर्रूखाबाद, दिल्ली, बिहार, राजस्थान आदि स्थानों पर ट्रेस कर बरामद किया है।

सड़क से पुलिस तक मोबाइल पहुंचाने वालों का होगा सम्मान

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सड़क पर मिले मोबाइल को साइबर सेल में जमा कराने वाले सेवानिवृत्त कृषि विभाग के अधिकारी को भी प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं एसपी द्वारा साइबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरष्कृत करने की घोषणा की है।