विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर परिजनों ने लगाया छत से फेंकने का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर  परिजनों ने लगाया छत से फेंकने का आरोप

ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर छत से फेंककर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। गोला का मंदिर चौराहे के समीप स्थित महाराणा प्रताप नगर में निवास करने वाले रिटायर्ड फौजी राकेश सिंह की 33 वर्षीय पत्नी अनुराधा सिकरवार बीती रात छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के पश्चात् मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। वहीं मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि अनुराधा के विवाह को 12 वर्ष हो चुके थे, शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा, जिसकी शिकायत पूर्व में भी महिला थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बीती रात भी उसकी मारपीट किए जाने की जानकारी पाकर जब हम लोग वहां पहुंचे, तो उसकी सास मालती व पति राकेश ने उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल मृतका के परिजनों ने रविवार सुबह जब पुलिस के समक्ष ससुरालियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया, तो पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाकर शव को पीएम के लिए पहुंचा दिया। पीएम होने के बाद परिजन शव लेकर पुन: थाने पहुंचे, यहां वह ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की बात कहने लगे। इस पर गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरासिंह चौहान ने उन्हें मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई करने की बात कही। उनकी बात मानकर परिजनों ने जब दर्ज किए गए मर्ग की कॉपी मांगी, तो पहले तो पुलिस उन्हें टालती रही, लेकिन जब परिजन अड़ गए, तो उन्हें मर्ग की कॉपी दे दी, जिसे देखकर परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि अनुराधा के शरीर पर काफी चोटें व खून के निशान थे, जो उसके फोटो में भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं, जबकि पुलिस ने मर्ग में उसके शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट व खून नहीं होना बताया है।

15 दिन पूर्व ही हुआ रिटायर्ड


मृतका का पति राकेश सिंह सिकरवार एक्स आर्मी मैन है, जो 15 दिन पूर्व ही रिटायर्ड हुआ है, मृतका के परिजनों के मुताबिक रिटायर्डमेंट के बाद जब वह घर आया, तो ससुराल में अनुराधा को और अधिक प्रताड़ित किया जाने लगा, विगत् 15 दिनों से न तो उसे खाना दिया गया, और न ही उसे अपने बेटे से मिलने दिया गया

इनका कहना है

विवाहिता की छत से गिरकर मौत हो गई है, मृतका के परिजनों द्वारा ससुरालियों पर उसे फेंके जाने का आरोप लगाया है, फिलहाल हमने मर्ग कायम कर लिया है, जांच व पीएम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हीरासिंह चौहान टीआई, थाना गोला का मंदिर