ट्रेविस हेड की नाबाद सेंचुरी, भारत को 6 विकेट से हरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब
अहमदाबाद। मिशेल स्टार्क (3 विकेट) और ट्रेविस हेड की (137 रन) शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 240 रन पर ऑस्ट्रेलिया हो गई। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल में हारा है। भारत की ओर से बुमराह ने दो विकेट लिए। वहीं, शमी और सिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
बल्लेबाजी में विराट कोहली तो गेंदबाजी में मो. शमी रहे अव्वल
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारत में संपन्न विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के साथ विश्व कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, जबकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोहली ने विश्व कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े। वहीं, भारत के शुरुआती चार मैचों से बाहर रहने के बावजूद मो. शमी 7 मैच में 10.70 के शानदार औसत से 24 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में सफर
- पहला मैच: ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में भारत से छह विकेट से हार गया।
- दूसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका से 134 रन से हार गया।
- तीसरा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया।
- चौथा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू में पाकिस्तान को 62 रन से हराया।
- पांचवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली में नीदरलैंड को 309 रन से हराया।
- छठा मैच: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को पांच रन से हराया।
- सातवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 33 रन से हराया।
- आठवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया।
- नौवां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया।
- सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता में द. अफ्रीका को 3 विकेट से हराया।
- फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद में भारत को छह विकेट से हराया।