संजय दत्त को लंग्स का स्टेज थ्री कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

संजय दत्त को लंग्स का स्टेज थ्री कैंसर, इलाज के लिए अमेरिका रवाना

मुंबई। मंगलवार को बॉलीवुड से एक और परेशानी भरी खबर आई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त लंग्स कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। वह इलाज के लिए अमेरिका गए हैं। मंगलवार रात संजय दत्त के एक करीबी दोस्त ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा- बाबा तबाह हो गया। उसके छोटे बच्चे हैं। सौभाग्य से, वे अभी अपनी मां के साथ दुबई में हैं। लेकिन इस भयानक खबर का सामना करना उनके लिए मुश्किल होगा। दोस्त ने कहा- संजू बहुत शॉक्ड है। हालांकि, वह ठीक होने के बारे में निश्चिंत हैं। पिछले हते सांस लेने में दिक्कत होने पर संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, लेकिन इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

परिवार में कैंसर का इतिहास : संजय की मां नरगिस को भी पैंक्रियाटिक कैंसर था। जो 1981 में संजय की फिल्म रॉकी की रिलीज से 3 दिन पहले ही दुनिया से अलविदा कह गई थीं। उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा को भी ब्रेन कैंसर था।

जानलेवा मानी जाती है कैंसर की तीसरी स्टेज

स्टेज -1 : शरीर के किसी एक अंग में इसकी कोशिकाएं दोगुनी, फिर चौगुनी होती जाती हैं। इस स्टेज में ऑपरेशन से शरीर का एक लंग या हिस्सा हटाया जा सकता है जिसमें कैंसर के लक्षण हों।

स्टेज -2 : जब कैंसर सेल शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में फैलने लगते हैं। इस स्टेज में कीमो थेरेपी, रोडियो थेरेपी और आॅपरेशन से इलाज चलता है।

स्टेज -3 : जब शरीर के दूसरे हिस्सों में कैंसर कोशिकाएं पूरी तरह फैल जाती हैं। इस स्टेज में मरीज के ठीक होने की गुंजाइश न बराबर होती है हालांकि इस स्टेज में कीमो थेरेपी से इलाज जारी रखा जा सकता है।