2 लाख लोगों से हुआ 1 हजार करोड़ का स्कैम, गोविंदा से होगी पूछताछ

पोंजी स्कैम मामले में ईओडब्ल्यू की टीम जाएगी मुंबई

2 लाख लोगों से हुआ 1 हजार करोड़ का स्कैम, गोविंदा से होगी पूछताछ

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता गोविंदा से ओडिशा की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (ईओडब्ल्यू) 1000 करोड़ रुपए के पोंजी स्कैम मामले में पूछताछ करने वाली है। पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के अधिकारी जल्द मुंबई जाएंगे। सोलर टेक्नो अलायंस ने कथित तौर पर क्रिप्टो इन्वेस्टेमेंट वेंचर के जरिए गैरकानूनी पोंजी स्कीम चलाई। इस कंपनी की दुनिया के कई देशों में ऑनलाइन मौजूदगी है। आरोप है कि स्कीम के जरिए कंपनी ने भारत के कई शहरों में 1000 करोड़ रुपए का स्कैम किया।

कंपनी के लिए एक्टर ने किया था प्रचार-प्रसार

इस ऑनलाइन पोंजी स्कीम के जरिए कंपनी ने अनधिकृत तरीके से 2 लाख से ज्यादा लोगों से करीब 1000 करोड़ रुपए जमा करवाए। गोविंदा ने इस कंपनी का प्रचार किया था। उन्होंने कंपनी के लिए प्रमोशनल वीडियो भी बनाए थे। ईओडब्ल्यू के अनुसार मामले में गोविंदा का रोल तभी साफ हो पाएगा, जब उनसे पूछताछ होगी। अगर गोविंदा इस केस में सिर्फ प्रचार तक ही सीमित हैं तो उन्हें गवाह बनाया जा सकता है।