इमरान पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर NAB को सौंपा

इमरान पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड पर NAB को सौंपा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान की कानूनी मुश्किलें बढ़ गर्इं है। तोशाखाना मामले में उनके खिलाफ इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोप तय कर दिए हैं। वहीं, अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एनएबी) की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। कोर्ट ने इमरान को 8 दिन के लिए एनएबी की रिमांड पर भेज दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री को अल- कादिर ट्रस्ट मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आदेश पर रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए रावलपिंडी स्थित कार्यालय ले जाया गया। बाद में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मंगलवार रात खान की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि एनएबी ने उनकी गिरफ्तारी के दौरान सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की थीं। इससे पहले पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने भी कड़ी सुरक्षा के बीच खान की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की। शीर्ष अदालत के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

मेडिकल रिपोर्ट में इमरान फिट, उमर गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार, एनएबी को सौंपी गई मेडिकल रिपोर्ट में खान को फिट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने अपनी जांच कर रहे डॉक्टरों से किसी तरह के दर्द की शिकायत नहीं की। इस दौरान यहां किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। जिन लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है उनमें पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी और महासचिव असद उमर शामिल थे। कानूनी प्रक्रिया को शुरू करने से पहले उमर को इस्लामाबाद पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंसक प्रदर्शन : 8 की मौत, 900 से ज्यादा गिरफ्तार

पीटीआई समर्थकों की सुरक्षा बलों से हिंसक झड़पें बुधवार को भी जारी रहीं। हिंसा में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। दो राज्यों पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात है। सिंध और बलूचिस्तान में भी हिंसा जारी है। चांग में मौजूद न्यूक्लियर फेसिलिटी पर कमांडो तैनात हैं।

देश में जंगल के कानून का राज : कुरैशी

महमूद कुरैशी ने कहा कि इस देश में सबसे लोकप्रिय नेता के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, जहां जंगल का कानून शासन कर रहा है। पाकिस्तान के लोग उन्हें ठीक होते देखना चाहते हैं, सरकार को पाकिस्तान के लोगों की इच्छा के अनुसार कार्य करना चाहिए।

तोशाखाना मामला

इमरान पर पीएम रहते तोशाखाना से रियायती मूल्य पर प्राप्त एक महंगी ग्राफ कलाई घड़ी सहित अन्य उपहार खरीदने और लाभ के लिए उन्हें बेचने का आरोप है। इससे इमरान ने 5.8 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया।

अल कादिर ट्रस्ट मामला

एनएबी ने अल कादिर ट्रस्ट विवि मामले में पिछले बुधवार को इमरान, उनकी पत्नी बुशरा बीवी और पीटीआई से जुड़े कई नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि इमरान और उनकी पत्नी ने एक रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स की जमीन गैर कानूनी तरीके से हड़प ली थी। इसके लिए दोनों ने पाक के सबसे रईस व्यक्ति मलिक रियाज को धमकी भी दी थी।