शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 936 अंक चढ़ा

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में जोरदार लिवाली से बीएसई का मानक सूचकांक सोमवार को 936 अंक और चढ़ गया। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। विश्लेषकों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच कूटनीतिक वार्ता बहाल होने की उम्मीदें बढ़ने से भी कारोबारी धारणा को मजबूती मिली। यूरोपीय बाजारों में भी इस वार्ता को लेकर सकारात्मक धारणा देखी गई। बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की शुरूआत सतर्कता के साथ हुई, लेकिन जल्द ही इसने तेजी पकड़ ली। एक समय तो यह 995.53 अंक तक चढ़ गया था। हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निμटी भी 240.85 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,871.30 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस सर्वाधिक 3.76 प्रतिशत की बढ़त पर रही। एचडीएफसी बैंक भी पिछले हते नए डिजिटल उत्पाद लाने पर लगी रोक हटने के बाद 3.25 प्रतिशत चढ़ गया। इसके अलावा एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और विप्रो के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ चार ही नुकसान में रहीं।