शिव नाडर ने छोड़ा पद, अब उनकी बेटी रोशनी संभालेंगी कंपनी की कमान

शिव नाडर ने छोड़ा पद, अब उनकी बेटी रोशनी संभालेंगी कंपनी की कमान

नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल की बागडोर अब शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर के हाथों में आ गई है। शुक्रवार को एचसीएल के चेयरमैन शिव नाडर ने शुक्रवार पद छोड़ने का एलान करते हुए इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद कंपनी ने उनकी बेटी रोशनी को कंपनी और बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया। 28 साल की उम्र में एचसीएल की सीईओ बनीं रोशनी नाडर मल्होत्रा का नाम फोर्ब्स की ओर से जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में भी शामिल रहा है। फोर्ब्स ने अपनी इस सूची में रोशनी को साल 2017 से 2019 तक शामिल किया है। साल 2019 में रोशनी फोर्ब्स की इस सूची में 54वें पायदान पर थीं। देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला भी हैं। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 वेल्थ हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 36,800 करोड़ रुपए है। बता दें कि एचसीएल के सभी रणनीतिक फैसले रोशनी नाडर ही लेती हैं।

दिल्ली से स्कूलिंग, अमेरिका से ली है एमबीए की डिग्री

रोशनी की स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही हुई है। उनके पास अमेरिका के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री है। वे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के यंग ग्लोबल लीडर्स इनिशियेटिव का भी हिस्सा रही हैं। मीडिया की पढ़ाई करने के बाद सीएनबीसी में इंटर्नशिप भी की है।