शिवराज जी ने ठीक कहा - जनता तय करेगी लायक कौन है और नालायक कौन है: नाथ

शिवराज जी ने ठीक कहा - जनता तय करेगी लायक कौन है और नालायक कौन है: नाथ

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक दिन पहले लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आज आप मुखर हो रहे हैं,उस समय चुप क्यों हो जाते हैं? जब आपकी पार्टी के लोग मेरे बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं?आप खुद मुझे कभी काले दिल वाला,कभी ऐ कमल नाथ और कभी क्या, कभी क्या कह कर संबोधित करते है। आपके मंत्रीगण भी मेरे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बारे में निरंतर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं, तब आप कहां चले जाते हैं? तब तो आपको आरोपों के कीचड़ बहुत अच्छे लगते हैं। कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता नेआप का 15 वर्ष का शासन भी देखा है और वर्तमान की 6 माह की सरकार भी देखी है और मेरी 15 माह की सरकार भी देखी है। आप 15 वर्ष के? कामों का तो हिसाब देना नहीं चाहते,लेकिन मुझसे 15 माह का हिसाब जरूर मांगते है। वह खुद काम के? आधार पर बेहतर आकलन करना जानती है कि किसकी सरकार के? काम लायकी के? हैं और किसके नालायकी के? मैं आप के पूर्व के 15 वर्ष के कार्यकाल की अभी बात करना नहीं चाहता, मैं तो अभी आपकी सरकार के इस कोरोना महामारी के दौरान के छह माह के कुछ कामों को और मेरे 15 माह के सरकार के कुछ प्रमुख कामों को जनता के बीच में रखकर, उनसे ही पूछ रहा हूं कि वे ही फैसला करे कि किसकी सरकार के काम लायकी के थे और किसके नालायकी? के है? उन्होंने कहा कि मैंने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश को माफिया मुक्त, अभियान चलाया, यह मेरी सरकार की लायकी है?