पहले रिपोर्ट निगेटिव बताकर छोड़ा, फिर सैंपल रिजेक्ट कह कर दोबारा कराई जांच

पहले रिपोर्ट निगेटिव बताकर छोड़ा, फिर सैंपल रिजेक्ट कह कर दोबारा कराई जांच

भोपाल ।  भोपाल में कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर गड़बड़ी हो रही है। किसी की जांच रिपोर्ट पहले निगेटिव, तो बाद में उसकी ही रिपोर्ट पॉजिटिव करके दे दी जाती है। जिसका सैंपल तक नहीं हुआ उसे भी संक्रमित बताकर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाता है। इन गड़बड़ियों के अतिरिक्त भी एक और बड़ा मामला बीते दिनों सामने आया है। इसमें क्वारेंटाइन किए गए लोगों को 10 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने पर सैंपल रिपोर्ट निगेटिव बताकर घर रवाना कर दिया। बाद में उन्ही लोगों को सैंपल रिजेक्ट होने की बात कहकर दोबारा सैंपल देने के लिए बुलाया जाता है और जांच रिपोर्ट तक अपने घरों में ही होम क्वारेंटाईन रहने की बात कही जाती है। हम बात कर रहे हैं मैनिट हॉस्टल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती होकर डिस्चार्ज होने वाले शास्त्री नगर के एमआईजी -5 स्थित होस्टल में रहने वाले लोगों की। 3 जुलाई को इस हॉस्टल में रहने वाले अनूप यादव कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जबकि हॉस्टल में रहने वाले अन्य करीब 16 लोगों को मैनिट के क्वारेंटाइन सेंटर में 4 जुलाई को रखा गया। सभी के सैंपल क्वारेंटाइन सेंटर भेजने से पहले लिए गए थे। तीन दिन में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। फिर 10 दिन पूरे होने से पहले दोबारा सैंपल हुए और उसकी जांच रिपोर्ट 13 जुलाई को निगेटिव आने पर सभी 16 लोगों को घर रवाना कर दिया गया। तीन दिन बाद 16 जुलाई को इन लोगों में से कुमेर परमार, तुषार सेन, जयदीप सिंह, तुलसीराम को टीटी नगर सर्किल की सैंपल टीम का फोन आता है कि आपके सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं, दोबारा सैंपल होंगे। इनमें से दो लोगों कुमेर परमार और तुलसीराम के सैंपल भी लिए गए। तीन दिन बाद उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव भी बताई गई। अब ये चारों लोग प्रशासन की सैंपल रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए कह रहे हैं कि यदि सैंपल रिजेक्ट हो गए थे तो उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव कैसे आई और हम सभी को डिस्चार्ज कैसे कर दिया गया।

 एम्स की नर्स व नायब तहसीलदार भी हो चुके हैं लापरवाही के शिकार

बीते 15 दिन पहले शहर सर्कल के नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें चिरायु अस्पताल से बार-बार फोन आ रहा था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं और एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेने आ रही है। नायब तहसीलदार तत्काल लैब गए और अपनी निगेटिव रिपोर्ट लेकर आ गए। यह रिपोर्ट उन्होंने आला अधिकारियों को भेजी, तब कहीं वे अपने आपको निगेटिव साबित कर सके। एम्स की एक नर्स जोसेफ ईरिन की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई जा रही थी, जबकि पोर्टल पर उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी।

 जम्मेदारी सीएमएचओ की

सैंपल की जो जांच रिपोर्ट पोर्टल पर आती है, उसी के आधार पर ही कार्रवाई की जाती है। पोर्टल पर सैंपल की जांच रिपोर्ट की जिम्मेदारी सीएमएचओ की है। विकास मिश्रा, कोरोना सैंपल प्रभारी व एडीएम भोपाल

 देश: रिकवरी बढ़ी, मृत्यु दर घटी 

नई दिल्ली:देशभर में पिछले 24 घंटे में 31,991 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं जिससे देश में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 64 प्रतिशत हो गयी है। वहीं मृत्यु दर घटकर 2.28 प्रतिशत हो गई है।

महाराष्ट्र : सोमवार को 7,924 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,83,723 हो गई। संक्रमण के कारण 227 और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 13,883 हो गई।

आंध्र प्रदेश : सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई। राज्य में संक्रमण के मामले सिर्फ आठ दिन में दोगुने हुए हैं।

गुजरात  : सोमवार को 1,052 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,874 हो गई। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,348 हो गई है।

 वदेश: अल्जीरिया में कर्फ्यू बढ़ा 

मॉस्को: अल्जीरिया प्रशासन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश के 29 प्रांत में कμर्यू और क्वारेंटीन प्रतिबंध को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।

बीजिंग: महामारी से संक्रमित 61 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 44 बिना लक्षण वाले मरीजों का पता चला है। चीन में अभी तक कोरोना के 83,891 मामलो की पुष्टि हो चुकी है तथा 4,634 की मौत हो चुकी है।

जकार्ता: इंडोनेशिया ने सोमवार को घोषणा की कि देश में कोरोना वायरस के मामले एक लाख से अधिक हो गए हैं जो कि दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे अधिक हैं। सोमवार को यहां 1,525 नये मामले सामने आए।

पाकिस्तान : कोरोना के 1,176 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं।वायरस से 22 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,842 हो गई।