कोरोना की जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं राज्य, इमरजेंसी हॉटस्पॉट भी पहचानें

कोरोना की जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं राज्य, इमरजेंसी हॉटस्पॉट भी पहचानें

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस दौरान मंडाविया ने सभी से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना की जांच और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ानी होगी। उन्होंने मॉक ड्रिल करने के भी निर्देश दिए हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना की जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह दैनिक जांच में इजाफा हुआ है। बीते दिन 1.60 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 3.32 फीसदी संक्रमित पाए गए। मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.89 फीसदी है।

24 घंटे में 6,050 नए मामले दर्ज

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। भारत में 203 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।

ठीक होने की दर 98.75%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अुनसार, देश में अभी 28,303 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.6 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है। देश में संक्रमण की दैनिक दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक दर 3.02 फीसदी है।

38.2 फीसदी मामले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के 

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पता चला है कि सामने आ रहे नए मामलों में वायरस का एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

शोध में दोबारा संक्रमण की वजह का खुलासा

अमेरिका के ब्रिघम एंड वुमन्स हॉस्पिटल के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने पाया है कि एंटीबॉडी के विविध प्रदर्शनों को बनाने की उनकी क्षमता के बावजूद मानव बार-बार एक ही वायरल क्षेत्रों को टारगेट करके एंटीबॉडी बनाते हैं। जांचकर्ताओं की टीम ने कहा कि ये पब्लिक एपीटोप्स या वायरल प्रोटीन लोकेशंस जहां एंटीबॉडी बार-बार खुद को जोड़ता है।

WHO ने चीन से कहा डेटा को तुरंत साझा करें

डब्ल्यूएचओ ने सही तरह से जानकारी न देने पर चीन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने चीन पर कोविड-19 की उत्पत्ति पर जानकारी साझा करने का दबाव डाला है। उन्हें निश्चित तौर पर ये पता है कि कोरोना वायरस के उत्पत्ति के संबंध में चीन के पास अधिक जानकारी है।