हड़कंप: सरकारी क्वार्टर में रिश्वत ली, वीडियो हुआ वायरल, जांच बैठी, मुख्य प्रहरी गायब

हड़कंप: सरकारी क्वार्टर में रिश्वत ली, वीडियो हुआ वायरल, जांच बैठी, मुख्य प्रहरी गायब

इंदौर। महू के उप जेल तब में हड़कंप मच गया, जब जेल के हवलदार दिलीप जंगले का एक वीडियो वायरल होते हुए उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा। ताबड़तोड़ उच्च अधिकारी महू की उप जेल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की गई। बताया जा रहा है कि महू उपजेल के हवलदार के सरकारी मकान के अंदर गुंडे के भाई से दस लाख रुपए लेने का यह वीडियो है, जो वायरल हुआ। यह वीडियो जेल के अफसरों के पास पहुंचा है, जिसके बाद जेल के उच्च अधिकारियो ने दिलीप जंगले के खिलाफ कार्रवाई कर उसे निलंबित कर दिया है।

पूरा मामला इस प्रकार है... :

कुछ समय पहले उपजेल महू के सिपाही रघुनाथसिंह तोमर पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर देवेंद्र ठाकुर, नीलेश जगदीश चौहान को गिरफ्तार किया था। हवलदार दिलीप जंगले ने मुल्जिमों से कहा कि वे दस लाख रुपए में समझौता करा देगा। दिलीप जंगले ने सरकारी क्वार्टर में समझौता कराने के दस लाख रुपए लिए।

विवादित रहा है महू का उप जेल

महू का उप जेल पूर्व में भी विवादित रहा है। इंदौर के नामी गुंडे जीतू ठाकुर की जेल के अंदर घुसकर 2007 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जांच के लिए कार्रवाई...

महू का मुख्य प्रहरी है, जिसकी जांच उप अधीक्षक ने की है। उसकी वास्तविकता की जांच के लिए कार्रवाई की है, पर मुख्य प्रहरी वहां से अनुपस्थित हो गया है। हमने पत्र दिया है, ताकि वह आकर हमें जवाब दे। यह पैसा जो वह गिन रहा है? या जो उसने लिया है, वह कैसे और कहां से आया है? - अलका सोनकर, जेल अधीक्षक, सेट्रल जेल.