कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव के लिए हर संभव प्रभावी कदम उठाएं

कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव के लिए हर संभव प्रभावी कदम उठाएं

जबलपुर ।  संभागायुक्त महेश चंद्र चौधरी ने मंगलवार को संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उससे बचाव के लिए हर संभव प्रभावी कदम उठाएं। श्री चौधरी ने कोरोना से निपटने की भावी रणनीति पर चर्चा करते हुये अधिकारियों से कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए और पूरे स्टाफ को सुरक्षित रखें। बैठक में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो लक्ष्य है उसे सितंबर तक पूरा कर लें। हैंडपंप की स्थितियों का जायजा लें, यदि कहीं खराब हैं तो उसे तत्काल सुधारें। ग्रामीण एरिया में जो टंकियां बनीं हैं, उन्हें किसी न किसी योजना से जोड़ें साथ ही उनका जल स्रोत भी बनाये।

नहरों में गोबर डालने वालों पर करें कार्रवाई

उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायत वाले गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद करें। उन्होंने नर्मदा विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि दायीं और बायीं तट के नहर में कुछ न कुछ समस्या रहती है वह देखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस देने के लिए निर्देशित कर किसी भी स्थिति में अनियमितता फील्ड में न हो इसकी हिदायत दी। श्री चौधरी ने कहा कि नहरों में गोबर डालने वाले डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

इन विभागों की हुई समीक्षा

पीआईयू के अधूरे कामों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी अप्रारंभ कार्य हैं उनके कारणों की जांच करें। यदि भूमि आवंटन के कारण कोई काम अप्रारंभ है तो संबंधित अधिकारी जिला कलेक्टर से मिलकर इस समस्या का निराकरण कराएं। श्री चौधरी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यों के साथ ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, डब्ल्यूआरडी, एमपीआरडीसी, आरईएस, पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा की।