56, 59 व 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत, 104 नए मरीज मिले, 4338 कुल संक्रमित

56, 59 व 70 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत, 104 नए मरीज मिले, 4338 कुल संक्रमित

जबलपुर । कोरोना के खाते में तीन मौंते और दर्ज हो गई हैं। जिसके बाद कोरोना से मृत व्यक्तियों की संख्या अब 85 हो गई है। वहीं 1753 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होंने के बाद कोरोना के 104 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 4338 पहुंच गई है। जबकि मंगलवार को 116 लोग कोरोना से स्वस्थ होंने पर डिस्चार्ज किया गया है, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होंने वाले व्यक्तियों की संख्या 3256 हो गई है। एक्टिव केस 997, कुल सस्पेक्टेड 3076,कंटेनमेंट जोन 30 और संस्थागत क्वारेंटाइन 1492 हैं। इनकी हुई मौत-मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पनागर निवासी 56 वर्षीय पुरुष को बुखार,सांस लेने में तकलीफ होंने की वजह से आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती किया गया, इससे पहले सिटी हॉस्पिटल से उन्हें यहां रिफर किया गया था, जांच में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे जिनकी मौत हो गई। इसी तरह से मुम्हार मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला कोविड स्पेक्टेड वार्ड में भर्ती थी,जांच रिपोर्ट में निमोनिया के लक्षण पाए गए। इसके बाद 30 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाई गई। शिवनगर निवासी 59 वर्षीय मरीज की भी बुखार सांस लेने संबंधी समस्या के बाद मेडिकल में मौत हुई है।

निजी हॉस्पिटलों में कोरोना उपचार के रेट तय करने से कलेक्टर ने किया इंकार

कोरोना ब्रीफिंग के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया और न्यूज पेपर में यह कहा जा रहा है कि जिला प्रशासन ने निजी हॉस्पिटलों में कोरोना के रेट निर्धारित किए हैं,तो यह सरासर गलत है। जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों के उपचार की दरों का निर्धारण नहीं किया है। आम जनता और शहर के हित में उनसे दरों को ज्यादा तर्कसंगत बनाकर और कम करने का आग्रह किया गया है। कलेक्टर ने शासकीय अस्पतालों और कोविड सेंटरों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बेडों का विस्तारीकरण किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो-तीन दिन में 62 बेड जोड़े गए हैं। वहीं सौ बेड और जोड़े जाएंगे। जबकि विक्टोरिया अस्पताल में 32 बेड की व्यवस्था कराई गई है। आमजनों से कलेक्टर ने अनुरोध किया है कि वे अपना इलाज शासकीय अस्पतालों में ही कराएं। यहां उन्हें हर सुविधाएं मिलेगी।