किसानों को लाभ से वंचित रख रही तेलंगाना सरकार : शाह

किसानों को लाभ से वंचित रख रही तेलंगाना सरकार : शाह

हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के मुनुगोडे में जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव सरकार किसान और दलित विरोधी है जो राज्य के किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का पाप कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से दो लाख करोड़ रु. दिए जाने के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हुआ है। राव नीत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से दूर रखकर पाप कर रही है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल

तेलंगाना में कांग्रेस के पूर्व विधायक कोपोडेरेड्डी राजगोपाल रेड्डी रविवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुनुगोड़े में भारतीय भाजपा में शामिल हो गए। शाह ने रेड्डी को भगवा शॉल ओढ़ाकर भाजपा में स्वागत किया। मुनुगोडे के विधायक रेड्डी ने हाल ही में कांग्रेस और राज्य विधानसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के कारण मुनुगोडे में उपचुनाव कराए जा रहे हैं।