कलेक्ट्रेट में होगा आजादी के जश्न का मुख्य समारोह, सुबह 8.45 बजे होगा ध्वजारोहण

कलेक्ट्रेट में होगा आजादी के जश्न का मुख्य समारोह, सुबह 8.45 बजे होगा ध्वजारोहण

जबलपुर । स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर भी इस बार कोरोना का साया है। यौमे आजादी पर राइट टाउन स्टेडियम खाली रहेगा। कई वर्षो बाद ऐसा पहली बार होगा जब स्टेडियम में कोई कार्यक्रम नहीं होगे और ना ही कोई नेता विधायक झंडा फहराएंगे। इस बार जिले का मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस का कलेक्ट्रेट में बहुत संक्षिप्त में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता के प्रतिनिधि की बजाए कलेक्टर भरत यादव होंगे। कलेक्टर यादव सुबह 8.45 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसमें चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है। यहां तक चाय-नाश्ता व मीठा भी नही बांटा जाएगा। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, सिर्फ ध्वजारोहण के निर्धारित प्रोटोकाल के कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन फेसबुक पर लाइव होगा। सीएम का संवाद कार्य्रकम कलेक्टोरट के मार्गदर्शन कक्ष आयोजित होगा। जिसे अच्छे से सेनिटाइज किया गया है। जहां एलइडी के जरिए मुख्यमंत्री का संदेश अधिकारी कर्मचारी सुनेंगे। कर्मचारी- अधिकारियों की संख्या बहुत ही कम रखी गई है। जिससे शरीरिक दूरी का पालन किया जा सके। लेकिन पिछले वर्ष जिस तरह परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे, वह नहीं होंगे। इसी तरह नगर निगम, रेलवे, सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

सरकारी इमारतों में हुई विशेष साज-सज्जा

प्रदेश सरकार ने सभी शासकीय कार्यालयों सहित अन्य में विद्यऊत सजावट के निर्देश दिए है। जिसके कारण कलेक्ट्रेट कार्यालय विद्युत साज-सज्जा से जगमगा उठा। इसी तरह रेलवे डीआरएम कार्यालय, नगर निगम एमपीईबी समेत अन्य शासकीय इमारतों में विद्युत साज-सज्जा की गई है।

रांझी झंडा चौक में होगा झंडा वंदन

उपनगरीय क्षेत्र रांझी बजरंग नगर झंडा चौक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुबह 8 बजे किया जाएगा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रामदास यादव कांग्रेस ने बताया कि यहां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन लगभग 30 वर्षो से किया जा रहा है।

वीयू में फहरेगा तिरंगा

वेटरनरी विवि में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को कुलपति एसपी तिवारी द्वारा ध्वजा रोहण किया जाएगा। इस अवसर विवि के कर्मचारी व प्रोफेसर शामिल होंगे। जनेकृविवि में कुलपति डॉं. बिसेन करेंगे ध्वजारोहण जवाहरलाल नेहरू कृषि विवि स्थित प्रशासनिक भवन में प्रात: 9 बजे कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर कुलपति का उद्बोधन सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेगा इसके साथ ही पूरे भवन में विद्युत साज-सज्जा की जाएगी।

भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा प्रात: 9 बजे संभागीय कार्यालय रानीताल में ध्वजारोहण किया जाएगा।

पूर्व क्षेत्र के एमडी व्ही किरण शक्तिभवन में करेंगे ध्वजारोहण

मध्यप्रदेश विद्युत परिवार के तत्वावधान में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक व्ही किरण गोपाल शक्तिभवन परिसर में प्रात: 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पॉवर जनरेटिंग के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, डायरेक्टर एके टेलर, एमपी पॉवर मैनेजमेंट के मुख्य महाप्रबंधक एमपी चिंचोलकर सहित सीमित संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्ही. किरण गोपाल प्रवर्तन निकाय के सुरक्षा सैनिकों की परेड का निरीक्षण करेंगे।