वीयू ने किया अंगीकृत ग्रामों में मत्स्य बीजों का वितरण

वीयू ने किया अंगीकृत ग्रामों में मत्स्य बीजों का वितरण

जबलपुर । नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, अधारताल, के कुलपति डॉ. सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय, द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मत्स्य पालन प्रशिक्षण राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना अंर्तगत कार्यशाला एवं मत्स्य बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 12 किसानों को उन्नत किस्म के रोहू, कतला, मृगल मत्स्य बीजों का फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंर्तगत अंगीकृत 6 गांव में प्रदान किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विवि के फार्मर फर्स्ट परियोजना के डॉ. एके गौर, डॉ. सोना दुबे, विजय चौकसे एवं आशीष यादव, शिवम पाण्डेय, प्रतीक तिवारी का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन देवेश उपाध्याय, वरिष्ठ अध्येता द्वारा किया गया।