नशे में लूट फिर पार्किंग में गाड़ी लगाकार काटते थे रात

नशे में लूट फिर पार्किंग में गाड़ी लगाकार काटते थे रात

ग्वालियर। दंपतियों को निशाना बनाकर उन्हें पिस्टलनुमा लाइटर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाली लुटेरी गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खास बात यह है कि लुटेरे शराब के नशे में वारदात को अंजाम देते थे और इसके बाद बस स्टैंड व रेलवे पार्किंग में बाइक खड़ी करके रात वहीं गुजारते थे। गैंग के 4 सदस्यों से पूछताछ में पुलिस को ग्वालियर भिंड सहित झांसी तक में वारदातों को अंजाम देना पता चला है। फिलहाल पुलिस ने बदमाशों से जिले में हुई लूट की वारदातों का माल बरामद कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया 11 दिसंबर को बिजौली मे एक दंपती के साथ हुई लूट के बाद क्राइम ब्रांच और बिजौली थाना पुलिस को लूटेरों की गैग का पदार्फाश करने की जिम्मेदारी दी थी। जिस पर एएसपी ऋषिकेश मीना, अमृत मीना द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए एसडीओपी बेहट संतोष पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली मनीष धाकड एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार की टीम को लगाया गया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बिजौली थाना के चन्द्रपुरा तिराहे के पास एक व्यक्ति अपाचे मोटरसायकिल पर बैठा हुआ तथा अन्य तीन व्यक्ति पास में खड़े है।

सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तो वह लोग मोटरसायकिल स्टार्ट कर भागने लगे। लेकिन हडबड़ी में मोटरसायकिल खंती में गिर गई। पीछा कर रही पुलिस टीम ने उन चारों को दबोच लिया। पूछताछ मे एक बदमाश ने अपना नाम विकास कुश्वाह खुमानपुरा केडवरी कंपनी के पीछे मालनपुर का बताया दूसरे ने शंकरपुर मौ जिला भिण्ड, तीसरे ने इंदरगढ मणीपुरा दतिया और चौथे ने ग्राम भलका थाना गोधन जिला दतिया का रहने वाला बताया। इसके साथ ही उन्होंने बिजौली और पिछोर की लूट कबूली। इसी प्रकार उक्त बदमाशों द्वारा 12 दिसम्बर को थाना पिछोर क्षेत्रातंर्गत घोघा टोल के पास एक मोटरसायकिल सवार दंपत्ति को रोककर लूट करना स्वीकार किया।

इन वारदातों का खुलासा

11 दिसंबर को आकाश वाल्मीकि निवासी ग्राम रतवाई पत्नी को डाक्टर को दिखाकर मोटर सायकिल से घर ग्राम रतवाई आ रहा था। रतवाई रोड पर एक अपाचे सफेद रंग की मोटर सायकिल पर सवार चार लडकों ने उनकी बाइक पर लात मारकर गिरा दिया। फिर कनपटी पर कट्टा अडाकर मोबाईल, पर्स जिसमें करीब पन्द्रह सौ रुपए रखे थे एवं आकाश की पत्नी से कान में पहने हुए सोने के टॉक्स, सोने का मंगलसूत्र, मोबाईल व पर्स में रखे करीबन पांच सौ रुपए लूटकर भाग गए थे। इसी प्रकार प्रदीप वघेल ग्राम इकोना थाना गिजौर्रा को भी लूटा था। वह पत्नि व बच्चे सहित मोटर सायकिल से अपने गांव इकोना जा रहे थे, घोघा टोल के पास चार अपाचे मोटर सायकिल सवार लडकों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया। फिर उनकी पत्नि के गले से सोने का मंगलसूत्र व उसका पर्स जिसमें सात हजार रुपये नकदी व एक मोबाइल, अन्य दस्तावेज (कुल कीमती 18 हजार रुपये) के छीनकर भाग गए थे।

लुटेरी गैंग को पकड़ने वाले

लुटेरी गैंग को दबोचने में थाना प्रभारी बिजौली मनीष धाकड, थाना प्रभारी काईम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार सहित बिजौली टीम से एएसआई उदयप्रताप सिंह, मनोज शर्मा, प्र.आर पूरनसिहं, आर विष्णु जाट, एवं क्राईम ब्रांच से एसआई रघुवीर मीणा, एएसआई राजीव सोलंकी, प्र.आर संजय जादौन, आर अरूण पवैया, रामवीर सगर, अनिल मौर्य, सोनू प्रजापति शामिल रहे।

यह माल हुआ बरामद

4 मोबाइल, दो टोप्स, एक पिस्टलनुमा लायटर व पीली धातु का मंगलसूत्र का टुकडा, एक पर्स जिसमें मोटर सायकिल चालक के कागजात, तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसायकिल, कुल 01 लाख 10 हजार का सामान जब्त किया गया।