वन विहार में देश के तीसरे बटरफ्लाई पार्क शुरू, देख सकेंगे पचास से अधिक स्पीशीज

वन विहार में देश के तीसरे बटरफ्लाई पार्क शुरू, देख सकेंगे पचास से अधिक स्पीशीज
वन विहार में देश के तीसरे बटरफ्लाई पार्क शुरू, देख सकेंगे पचास से अधिक स्पीशीज
वन विहार में देश के तीसरे बटरफ्लाई पार्क शुरू, देख सकेंगे पचास से अधिक स्पीशीज
वन विहार में देश के तीसरे बटरफ्लाई पार्क शुरू, देख सकेंगे पचास से अधिक स्पीशीज
वन विहार में देश के तीसरे बटरफ्लाई पार्क शुरू, देख सकेंगे पचास से अधिक स्पीशीज

भोपाल।  भारत का तीसरा और प्रदेश का दूसरे बटरफ्लाई पार्क की शुरुआत वन विहार भोपाल में की गई है। यह तितली पार्क 60 बाय 60 वर्ग मीटर में क्षेत्र में बनाया गया है। यह प्राकृतिक रूप से खुला क्षेत्र है जहां पर तितलियों को आकर्षित करने के लिए होस्ट प्लांट्स और नेक्टर प्लांट्स लगाये गए हैं, ताकि तितलियां अपना सामान्य जीवन चक्र इसी स्थल पर पूर्ण कर सकें। इस बटरफ्लाई पार्क को मुम्बई से बटरफ्लाई एक्सपर्ट सारंग महात्रे की देखरेख में तैयार किया गया है। यह बटरफ्लाई पार्क भारत में तीसरा और प्रदेश में दूसरा है सबसे पहला बटरफ्लाई पार्क बैंगलूर और दूसरा रायसेन और अब भोपाल में शुरू हुआ है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते इन दिनों वन विहार बंद है, लॉकडाउन खुलते ही लोगों के आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। हाल ही में इसका उद्घाटन वन विहार में बुधवार को वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने किया वन विहार में किया है। बता दें कि इस बटरफ्लाई पार्क में बटरफ्लाई की 50 से अधिक स्पीशीज देखने को मिलेंगी। 

ऐसे आतीं हैं बटरफ्लाई
बटरफाई पार्क बनाने के लिए कई तरह के प्लांटेशन किये गए हैं जिसमें दो तरह के खास प्लांट जैसे होज और नेस्टर प्लॉट गए हैं। ये होज प्लॉट से अट्रेक्ट होती हैं और नेस्टर प्लॉट में यह अंडे देती हैं और इन्हीं प्लॉट की पत्तियों को खाकर, छोटे कैटरपिलर अंडों से बाहर आते हैं और कुछ दिनों के बाद यह बटरफ्लाई का रूप ले लेते हैं। 

इन पौधों का हुआ प्लॉटेशन 
होज प्लांट- नींबू, मीठा नीम, अकऊआ, अरनडी, पत्थरचटा आदि। 
नेस्टर प्लॉट- एस्टर, लैंडटाना, क्रोटलरिया एवं अन्य वाइल्ड नेस्टर प्लॉट 

यह स्पीशीज दिखने की संभावना
ब्लू टाइगर, प्लेन टाइगर, स्ट्रिप्डकॉमन टाइगर, कॉमन बेंडेड ऑल कॉमन इवनिंग ब्राउन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन इंडियन क्रो, कॉमन जेजबेल, ग्राम ब्लू, ग्रेट एगफ्लाई, ग्रे पैंसी, लेमन पैंसी, ब्लू पैंसी, तेलजेट, लाइम बटरफ्लाई आदि।