इस साल दो बार हुए थे 12वीं के बचे पेपर

इस साल दो बार हुए थे 12वीं के बचे पेपर

भोपाल | कोरोना के कारण 12वीं के रुके हुए पेपर्स की परीक्षा दूसरी बार में ली गई थी। ये परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच हुईं। खास बात यह है कि कोरोना के कारण इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि पहली बार मुख्य परीक्षा 2 से 20 मार्च तक हुई थी।

30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग

लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले सभी एग्जाम थे। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दिव्यांग छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं।

31 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

राज्य शिक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए थे। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 30 जून तक तक सरकारी और निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निर्णय लिया था। बाद में इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया।