ब्रिटेन में टीपू सुल्तान की तलवार की नीलामी, नहीं मिला कोई खरीदार

ब्रिटेन में टीपू सुल्तान की तलवार की नीलामी, नहीं मिला कोई खरीदार

लंदन। टीपू सुल्तान ने आंग्ल मैसूर जंग में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा था। टीपू सुल्तान की एक निजी तलवार की नीलामी लंदन में हुई। लेकिन दुर्भाग्य से उस तलवार का कोई खरीदार ही नहीं मिला। ये तलवार लंदन की क्रिस्टी की नीलामी में बेचने के लिए रखी गई थी। इस तलवार को पूर्व ब्रिटिश गवर्नर जनरल लार्ड कार्निवालिस को गिμट में दिया गया था। टीपू सुल्तान की तलवार की अनुमानित कीमत 15 करोड़ से 20 करोड़ रुपए रखी गई थी। इस तलवार को मिडिल ईस्ट के एक म्यूजियम द्वारा खरीदे जाने की उम्मीद थी, लेकिन इसकी रिजर्व बोली नहीं लगाई जा सकी। टीपू सुल्तान की हार के बाद 1799 में उनकी निजी कवच की दोनों तलवारें गिμट की गई थीं। इनमें एक तलवार इसी साल 23 मई को 141 करोड़ में बिकी थी, लेकिन दूसरी तलवार का खरीददार नहीं मिला।