गुजरात में जब्त की गई 40 लाख रुपए की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात की दवाएं

गुजरात में जब्त की गई 40 लाख रुपए की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात की दवाएं

 अहमदाबाद। गुजरात के साबरकांठा जिले में दो अलग- अलग स्थानों से लगभग 40 लाख रुपए की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं जब्त की गई हैं। इस सिलसिले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ दिन पहले ही गुजरात के कई शहरों में छापेमारी में 17.5 लाख रुपए की नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त की गई थीं। इस दौरान 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था। उनकी निशानदेही पर ये दवाएं जब्त की गई।

हिमाचल का था पता, लेकिन वहां कंपनी ही नहीं

गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) आयुक्त एचजी कोशिया के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर एफडीसीए के अधिकारियों ने दवाई की एक दुकान पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त कीं। इन नकली दवाएं में सेफिक्सिम, एजिथ्रोमाइसिन और बैसिलस जैसे कंपोनेंट होने का दावा किया गया है। इन वास्तविक एंटीबायोटिक्स का उपयोग कर गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। दवाओं पर इसके निर्माता का नाम मेग लाइफ साइंसेज, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश लिखा था। जब अधिकारियों ने हिमाचल के औषध नियंत्रक से संपर्क किया तो पता चला कि वहां ऐसी कोई कंपनी ही नहीं है।