फेसबुक पर गणपति प्रतिमा बनाने का दे रहे प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और बुकिंग भी ऑनलाइन

फेसबुक पर गणपति प्रतिमा बनाने का दे रहे प्रशिक्षण, ब्रांडिंग और बुकिंग भी ऑनलाइन

गणेश चतुर्थी(22 अगस्त) से गणेशोत्सव की शुरुआत होगी। लेकिन कोरोना के चलते प्रतिमा लेने के लिए श्रद्धालु भीड़भाड़ से बचना चाहेंगे। कई कलाकार अपने-अपने घरों से 5 से 6 फिक्स डिजाइन में मूर्तियां उपलब्ध करा रहे हैं। फेसबुक वॉट्सएप के जरिए कलाकार अपने द्वारा बनाई गई मिट्टी के मूर्तियों के ऑर्डर बुक कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ घर पर रहते हुए मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए चल रहा है। वहीं, कुछ शहरवासी अपने घर के आसपास मिट्टी की मूर्तियां बनाना सिखा रहे हैं। इस बार शाडू मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी के गणेशजी भी बनाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने आईएम भोपाल को अपने कॉन्टेक्ट नंबर उपलब्ध कराएं हैं, ताकि यदि मूर्ति बनाने में किसी तरह के गाइडेंस की जरूरत हो तो फोन पर संपर्क कर सकते हैं। मूर्ति बनाने के लिए गाइडेंस आई एम भोपाल के रीडर्स के लिए मिट्टी के गणेश बनाने की तरीका मूर्तिकार हर्षित तिवारी ने बताया। हर्षित हर साल जवाहर बाल भवन में बच्चों को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण देते हैं। इस बार वे 18 व 19 अगस्त को बाल साहित्य शोध संस्थान के साथ मिलकर ऑनलाइन यह प्रशिक्षण बच्चों को देंगे। पाठक चाहें तो गणेश प्रतिमा बनाने की जानकारी हर्षित तिवारी से 9826723054 नंबर पर संपर्क कर ले सकते हैं।

बीज गणेश बना रही हूं

मैं ऑर्डर पर मिट्टी की मूर्तियां बना रही हूं। जो लोग खुद मूर्ति बनाना चाहते हैं, उन्हें गाइडेंस भी देती हूं। छोटे व मध्यम आकार की मूर्तियां बना रही हूं। कई लोग अपने पसंद का डिजाइन देते हैं, तो वैसी मूर्ति भी बना रही हूं। बीज गणेश और शाडू मिट्टी के गणेश बनाए जा रहे हैं।

कई आकृति में मूर्तियां

मैंने गणेश जी की रंग-बिरंगी मिट्टी की मूर्तियां बनाईं हैं। किसी मूर्ति में गणेशजी आराम की मुद्रा में हैं तो किसी में बैठे हुए। अपने घर से ही यह मिट्टी की मूर्तियां बना रही हूं, जिन लोगों को पता चल रहा है वो मूर्ति ले भी रहे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फ्री वर्कशॉप का आयोजन

वर्कशॉप व बिक्री दोनों के लिए काम करेंगे। 18 व 19 अगस्त को शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण देंगे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग विद फेस कवर के साथ ही एंट्री होगी। हम हर साल बीज गणेश बनाते हैं ताकि मूर्ति पानी में घुलने के बाद उसमें से पौधा आए। इस पहल के जरिए हर साल महिलाओं को रोजगार भी मिल पाता है। अधिक जानकारी के लिए 9009333499 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बिक्री के लिए भी मूर्ति उपलब्ध रहेगी।