अटल मन, अटल इरादे, अटल विजन, भारतीय राजनीति के युगपुरुष

अटल मन, अटल इरादे, अटल विजन, भारतीय राजनीति के युगपुरुष

भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार को दूसरी पुण्यतिथि थी। भाजपा ही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने भी निर्विवाद रहे वाजपेयी को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिन भर उन्हें याद करने का सिलसिला जारी रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर-चंबल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने वाले 6 हजार करोड़ की लागत के 394 किलोमीटर लंबे चम्बल- प्रोगेस वे का नाम अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर पर कर दिया है। इसे लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

मैं गांव से भोपाल पढ़ने आया था और छात्र रहते पहली बार चार बत्ती चौराहे पर जनसंघ के अध्यक्ष के रूप में स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को सुना। वो दिन था और आज का दिन है, वह अपनी वाणी, विचार, ज्ञान और कविताओं के रूप में मुझमें जीवित हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, ओजस्वी वक्ता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर शत - शत नमन। उनकी उदारवादी सोच, सिद्धांतों व मूल्यों पर आधारित राजनीति, स्पष्टवादिता ने उन्हें सभी दलों में लोकप्रिय बनाये रखा। उनके आदर्श, विचार, सोच आज भी प्रासंगिक है।

अटल मन, अटल इरादे, अटल विजन, अटल जीवन, भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।

किसी एक का दिल दुखाओ तो हजारों लोग बद्दुआएं देते हैं सोचो! कमलनाथ जी ने कितनों की बद्दुआ ली होंगी, जिन्होंने किसानों को कर्ज माफी के नाम पर खाली प्रमाण पत्र पकड़ा दिए।