ट्रंप ने टिकटॉकवी चैट पर लगाया 45 दिन का प्रतिबंध

ट्रंप ने टिकटॉकवी चैट पर लगाया 45 दिन का प्रतिबंध

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और वीचैट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने गुरुवार को टिकटॉक के साथ किसी भी तरह के लेनदेन पर 45 दिन तक पाबंदी लगाए जाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस एग्जेक्युटिव ऑर्डर में कहा गया है कि युनाइटेड स्टेट्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टिकटॉक के मालिकों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए। ट्रंप सरकार के इस आदेश के बाद अमेरिका में टिकटॉक के साथ कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का लेन देन नहीं कर सकता है। चीन की बाइटडांस कंपनी टिकटॉक का संचालन करती है।