मादा चीता दक्षा की मौत का खुलासा करेंगे वीयू के एक्सपर्ट

मादा चीता दक्षा की मौत का खुलासा करेंगे वीयू के एक्सपर्ट

पीएम के बाद कूनो से एसडब्ल्यूएफएच सेंटर भेजे गए सैंपल, 15 दिन में जारी होगी रिपोर्ट

जबलपुर। कूनो अभयारण्य में दक्षा मादा चीता की मौत के बाद उसके सैंपल नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्कूल ऑफ  वाइल्ड लाइफ फारेंसिंक एडं हेल्थ (एसडब्ल्यूएफएच) जबलपुर भेजे गए हैं। एसडब्ल्यूएफएच के एक्सपर्ट कूनो से आए सैंपलों की जांच करने के बाद तैयार रिपोर्ट में मौत के वजह बताएंगे। हालांकि इस रिपोर्ट को आने में करीब 15 दिन लगेंगे। रिपोर्ट तैयार करने के बाद सेंटर इसे वन विभाग को सौंपेगा। गौरतलब है कि दक्षा से पहले उदय और साशा की मौत हो चुकी है। लिहाजा वन विभाग अब चीतों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम उठाना नहीं चाहता है। ऐसे में वीयू में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार भोपाल से लेकर दिल्ली तक के अधिकारियों को है।

उदय की मौत मिक्सड इंफेक्शन से हुई थी

डॉ. जावरे ने बताया दूसरे चीते उदय की मौत मिक्स्ड इंफेक्शन से हुई थी इसमें कुछ बैक्टीरियल और कुछ वायरल इंफेक्शन पाया गया है। वायरस और बैक्टीरिया की जांच के लिए डीएनए वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैं, जहां से पता चल पाएगा कि उदय को कौन से वायरस और बैक्टीरिया से इंफेक्शन हुआ था।

प्राथमिक रिपोर्ट में फाइट से मौत का बताया कारण

एसडब्ल्यूएफएच की निदेशक डॉ. शोभा जावरे ने बताया कि दक्षा मादा चीता की मौत के बाद पीएम की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर यह तो कहा जा सकता है कि मौत के पूर्व दक्षा की फाइट हुई थी। उसके अभी मौत की स्पष्ट वजह बता पाना मुश्किल है। कूनो से सैंपल जांच के लिए
भेजे गए है। सैंपलों की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही बताया जा सकता है कि दक्षा की मौत किन कारणों से हुई है।