वर्षांत तक खत्म होगा रूस से युद्ध

वर्षांत तक खत्म होगा रूस से युद्ध

कीव। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के खिलाफ उसका युद्ध अगस्त के मध्य तक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचेगा और वर्षांत तक समाप्त हो जाएगा। स्काई न्यूज ने यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख मेजर जनरल कायरलो बुडानोव के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। रिपार्ट में यह भी दावा किया गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं और उनके तख्तापलट की पहले से कोशिश जारी है। बुडानोव ने कहा कि युद्ध की समाप्ति के बाद डोनबास और क्रीमिया सहित अपने सभी क्षेत्रों में यूक्रेनी शक्ति को पुनर्जीवित करेंगे । हम अपने दुश्मन के बारे में सब कुछ जानते हैं। यूरोप, रूस को एक बड़े खतरे के रूप में देखता है।

खारकीव सेना हटा कर पूर्व में मोर्चाबंदी मजबूत कर रहा रूस

यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि रूसी सैनिक उत्तरपूर्वी शहर खारकीव से पीछे हट रहे हैं और अब अपना पूरा ध्यान आपूर्ति मार्ग की सुरक्षा पर केंद्रित कर रहे हैं। रूसी सेना ने पूर्वी इलाके दोनेत्स्क में मोर्टार, तोपों के साथ-साथ हवाई हमले शुरू किए हैं ताकि यूक्रेनियाई सैनिकों को निशाना बनाया जा सके और उनकी मोर्चाबंदी को नष्ट किया जा सके।