आरकेएमपी के इसी प्लेटफॉर्म से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम दिखाएंगे झंडी

आरकेएमपी के इसी प्लेटफॉर्म से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम दिखाएंगे झंडी

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भोपाल आएंगे। मोदी सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन- 2023 में शामिल होंगे। उसके बाद लगभग 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके लिए प्लेटफॉर्म-1 और दो को सजाया गया है। रेलवे ट्रैक का भी रंग-रोगन किया गया है। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलेगी। सैन्य कमांडरों के सम्मेलन में पीएम डीआरडीओ और तीनों सेनाओं में चल रहे नवाचार से परिचित होंगे। साथ ही ज्वाइंट कमांड स्ट्रक्चर पर सेना प्रमुखों से चर्चा की करेंगे। संयुक्त कमांडरों के कॉन्फ्रेंस को सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। दूसरी ओर, पीएम का रोड शो रद्द कर दिया गया है।

वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। स्वदेशी स्तर पर वंदे भारत को डिजाइन किया है, जो उत्कृष्ट यात्रा सुविधाओं से लैस हैं। इस रेलगाड़ी से सभी यात्रियों को तेज, आरामदेह और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।