डब्ल्यूपीएल : लैनिंग के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 42 रन से हराया

डब्ल्यूपीएल : लैनिंग के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 42 रन से हराया

नवी मुंबई। मेग लैनिंग (70) के आतिशी अर्धशतक और जेस जोनसन (42 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मंगलवार को यूपी वॉरियर्स को 42 रन से हराया। दिल्ली में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 211 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में वारियर्स की टीम पांच विकेट पर 169 रन ही बना पाई। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने लैनिंग ने 42 गेंद पर 10 चौकों और तीन छक्कों के साथ 70 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद कैपिटल्स के कुछ विकेट तेजी से गिरे, लेकिन जोनसन ने अंत में 20 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 42 रन की अविजित पारी खेलकर टीम को लगातार दूसरी बार 200 रन के पार पहुंचा दिया। शेफाली वर्मा (14 गेंद, 17 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। दिल्ली ने आधी पारी की समाप्ति तक 96 रन बना लिये, हालांकि वॉरियर्स ने मध्य ओवरों में विकेट लेकर मैच में वापसी की। मारिजाने काप (12 गेंद, 16 रन) और लैनिंग सात गेंद के अंतराल में पवेलियन लौट गयीं, जबकि एलिस कैप्सी (एक चौका, दो छक्के) भी 10 गेंद पर 21 रन का योगदान ही दे सकीं। मध्य ओवरों में विकेट चटकाने के बाद वॉरियर्स मैच में वापसी कर सकता था लेकिन जोनसन ने ऐसा नहीं होने दिया। जोनसन को 17वें ओवर में 15 रन पर जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए अपने स्कोर में 27 रन और जोड़े। जेमिमा रॉड्रिग्स ने उनका साथ देते हुए 22 गेंद पर चार चौके लगाकर 34 रन बनाये। जोनसन-रोड्रिग्स के बीच पांचवें विकेट के लिये 67 रन की अविजित साझेदारी हुई जिसने कैपिटल्स को 20 ओवर में 211/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया।