ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप से बचा, भारत ने दो-एक से जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप से बचा, भारत ने दो-एक से जीती सीरीज

राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला गया। इस मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हरा दिया है लेकिन सीरीज पर कब्जा भारत का ही रहा। तीन मैचों की इस वनडे श्रृंखला में भारत 2-1 से सीरीज जीता। वहीं अब राजकोट में खेले गए अंतिम मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली की अच्छी शुरूआत भारत को जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम मुकाबले भारतीय टीम को 66 रनों से हराया। अंतिम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 81 रनों की पारी खेली। कोहली ने अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत की मिडिल ऑर्डर की कमजोरी इस मुकाबले में फिर से उबर कर सामने आ गई है। अगर रोहित, कोहली और अय्यर की पारियों को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर सका। केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा 35 रन ही बना सके। वाशिंगटन सुंदर को ओपनिंग का मौका मिला था. वे महज 18 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को किया पस्त

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने अटैकिंग बैटिंग शुरू की। वॉर्नर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया का पहला 8.1 ओवर में 78 रनों के स्कोर पर गिरा। इसी समय लग गया था कि स्कोर 300 रनों के पार पहुंचने वाला है। मार्श ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। टीम का दूसरा विकेट 28वें ओवर में गिरा। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के रनों की रफ्तार नहीं रूकी। कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग की।

मैक्सवेल की शानदार बॉलिंग

ग्लेन मैक्सवेल ने बॉलिंग में कमाल दिखाया। मैक्सवेल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट लिए। हेजलवुड ने 8 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए। स्टार्क, कमिंस, ग्रीन और संघा ने एक-एक विकेट लिए।