देश के तिरंगे की आन-बान-शान क्या है हमने यूक्रेन में देख लिया

देश के तिरंगे की आन-बान-शान क्या है हमने यूक्रेन में देख लिया

अहमदाबाद। गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम अहमदाबाद में एक रोड शो निकाला। राजभवन से होकर यह रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम पहुंची। यहां पीएम ने खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। स्टेडियम में संबोधित हुए पीएम मोदी ने कहा,आज मैं लाखों युवाओं के सामने हिम्मत के साथ कह सकता हूं कि भारत की युवा शक्ति इसे बहुत आगे लेकर जाएगी। वो दिन दूर नहीं जब हम कई खेलों में, कई गोल्ड एक साथ जीतने वाले देशों में हिंदुस्तान का तिरंगा भी लहराता होगा। इस बार यूक्रेन से जो नौजवान युद्ध के मैदान से वापस आए हैं, बम, गोलों के बीच से आए हैं। उन्होंने आकर ये कहा कि तिरंगे की आन, बान, शान क्या होती है, ये आज हमने यूक्रेन में अनुभव किया है। आज स्टार्टअप इंडिया से लेकर स्टैंडअप इंडिया तक, मेक इन इंडिया से लेकर आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल तक, नए भारत के हर अभियान की जिम्मेदारी भारत के युवाओं ने खुद आगे बढ़कर उठाई है। हमारे युवाओं ने भारत के सामर्थ्य को साबित करके दिखाया।भारत युवा शक्ति के बल पर दुनिया में और बड़ी सफलतायें हासिल करता रहेगा।

यूपी : ईवीएम बदले जाने की बातचीत का आॅडियो वायरल

लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईवीएम बदलने के वायरल आॅडियो को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ईवीएम बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी ने किसी से बात की, जिसकी आॅडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

मणिपुर : 6 जेडीयू विधायकों ने भाजपा को दिया समर्थन

इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू के 6 विधायकों ने जीत दर्ज़ की है। अब इन सभी विधायकों ने सरकार गठन के लिए बीजेपी को समर्थन दिया है। जेडीयू विधायकों की तरफ से कहा गया है, मणिपुर के लोगों के हित में जेडीयू ने सरकार गठन में बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है। जेडीयू, बीजेपी से पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान करने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की अपील करती है। इन विधायकों ने के. जयकिशन सिंह को अपना नेता चुना है।

पंजाब : 122 वीआइपी की सुरक्षा वापस लेने के निर्देश

चंडीगढ़। पंजाब की पुलिस ने 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया है। आप के नेता भगवंत मान के सीएम के रूप में शपथ लेने के मद्देनजर इस फैसले को बेहद अहम माना जा रहा है। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) ने 11 मार्च को एक पत्र के जरिए यह निर्देश जारी किए।