लद्दाख में तैनात जवानों का सेनाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

लद्दाख में तैनात जवानों का सेनाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला

जम्मू। चीनी सैनिकों की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लद्दाख सेक्टर में तैयार बैठी सेना का हौंसला बढ़ाने के लिए थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवने ने गुरुवार को लद्दाख पहुंचे। वे सुबह दो दिनों के दौरे के लिए यहां पहुंचे। सेनाध्यक्ष ने पैगांग झील के करीब चीन सेना की घुसपैठ को नाकाम बनाने के बाद एलएसी पर पैदा हुए माहौल का जायजा लिया। उन्होंने सेना की उत्तरी कमान के आर्मी चीफ लेटनेंट जनरल वाईके जोशी, लद्दाख की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली सेना की 14वीं कोर के कोर कमांडर व अन्य फील्ड कमांडरों से सेना की आपरेशनल तैयारियों की भी जानकारी ली। दरअसल यह खबरें आ रही हैं कि बुलंद हौंसले के साथ चीन के सामने खड़ी भारतीय सेना ने पैंगोंग झील के निकट रणनीतिक रूप से अहम ब्लैक टॉप चोटी पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल इसको लेकर सेना ने कोई आधिकारिक वक्तव्य जारी नहीं किया है। बता दें, कि जून महीने से अब तक सेनाध्यक्ष 4 बार लद्दाख का दौरा कर चुके हैं।