शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन

शीतकालीन ओलिंपिक खेलों का उद्घाटन

बीजिंग। जिस देश में दो साल पहले कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आया था, उसने शुक्रवार को यहां लॉकडाउ न के साए में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की शुरुआत की। कई देशों ने इन खेलों का राजनयिक बहिष्कार किया है लेकिन चीन गर्व से वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। चीन के राष्टपति शी चिनफिंग ने यहां बर्फ और सर्दी के मौसम जैसे माहौल में नेशनल स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान खेलों के शुरू होने की घोषणा की। इसी बर्ड नेस्ट (चिड़िये की घोसले की तरह) स्टेडियम ने 2008 के ओलिंपिक (ग्रीष्मकालीन खेल) के उद्घाटन समारोह की मेजबानी की थी। इसके साथ ही बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलिंपिक की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया।

भारत के लिए आरिफ खान ने लहराया तिरंगा- भारतीय स्कीयर आरिफ खान ने शुक्रवार को बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा फहराया। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 31 वर्र्षीय आरिफ बीजिंग ओलिंपिक खेलों में एकमात्र भारतीय एथलीट हैं। वह स्लैलम और जाइंट स्लैलम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।