पार्क में मिला 186 किलो का गोल्ड क्यूब

पार्क में मिला 186 किलो का गोल्ड क्यूब

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी सेंट्रल पार्क ने उस वक्त लोगों का अचानक ध्यान आकर्षित कर लिया जब पार्क में एक विशाल सोने का क्यूब दिखाई पड़ा। गोल्ड क्यूब देखकर सेंट्रल पार्क में सैर करने पहुंचे लोग काफी हैरान नजर आए। जानकारी के मुताबिक यह सोने का क्यूब 186 किलोग्राम वजन का है। इसकी खास विशेषता है कि ये 24 कैरेट सोने से बनाया गया है। इस गोल्ड क्यूब को जर्मन कलाकार निकलस कैस्टेलो ने डिजायन किया है। साल 1978 में पूर्वी जर्मनी में जन्म लेने वाले निकलस कैस्टेलो फिलहाल न्यूयॉर्क में रहते हैं। जर्मन कलाकार कैस्टेलो ने इसे न्यूयॉर्क सिटी सेंट्रल पार्क के बीच में एक नए क्रिप्टोकरंसी की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट के रूप में रख दिया था।

क्यूब को बनाने के लिए एक विशेष भट्टी बनाई गई

इस गोल्ड क्यूब के साथ एक क्रिप्टोकरेंसी को भी जारी किया गया। इस क्रिप्टोकरेंसी को कास्टेलो कॉइन नाम रखा गया है जिसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। 21 फरवरी को इसकी एनएफटी नीलामी भी होनी है। उन्होंने कहा कि गोल्ड क्यूब बिक्री के लिए नहीं है। इस गोल्ड क्यूब की बाजार में कीमत करीब 11.7 मिलियन डॉलर (लगभग 87.41 करोड़ रुपए) है। इस क्यूब को बनाने के लिए एक विशेष भट्ठी बनाई गई थी, ताकि इतने विशाल पैमाने पर सोने को संभाला जा सके।