यशस्वी का दोहरा शतक, बुमराह के 6 विकेट से इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी

यशस्वी का दोहरा शतक, बुमराह के 6 विकेट से इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी

विशाखापट्टनम। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की पहली दोहरी शतकीय पारी के बाद सपाट पिच पर जसप्रीत बुमराह की शानदार स्विंग गेंदबाजी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में शनिवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली। बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन पर सिमट गई। भारत ने स्टंप्स से पहले अपनी दूसरी पारी में पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाकर कुल 171 रन की बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स के समय कप्तान रोहित शर्मा 13 और पहली पारी में 209 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने 5 ओवर के खेल में 3-3 चौके लगाए हैं।

अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल के जायसवाल ने 290 गेंद की पारी में 19 चौके और सात छक्के की मदद से 209 रन बनाये। वह दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। उनकी बल्लेबाजी से भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली की 78 गेंद में 76 रन की आक्रामक पारी के दम पर तेज शुरुआत की, लेकिन बुमराह ने स्विंग और रिवर्स स्विंग का शानदार मिश्रण कर मैच में भारत की वापसी करा दी। उन्होंने कॅरियर में 10वीं बार 5 विकेट झटकने के साथ टेस्ट में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ। वह वकार यूनुस के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज एशियाई गेंदबाज है।