अब इलाज व कॉलेज में एडमिशन के लिए UPI से पांच लाख तक कर सकेंगे पेमेंट

अब इलाज व कॉलेज में एडमिशन के लिए UPI से पांच लाख तक कर सकेंगे पेमेंट

मुंबई। आरबीआई ने आम लोगों को राहत देते हुए शुक्रवार को अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए यूपीआई के जरिए भुगतान की सीमा एक बार में एक लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी है। इस पहल का मकसद चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भुगतान को लेकर यूपीआई का इस्तेमाल बढ़ाना है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने व्यापारियों को वस्तुओं और सेवाओं के एवज में ग्राहकों की अनुमति से उनके खाते से निश्चित अवधि पर ऑटो पेमेंट की सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी है। बैंक ने लगातार पांचवीं बार रेपो में कोई बदलाव नहीं किया। इससे लोगों की ईएमआई में बदलाव नहीं आएगा।

मैन बिहाइंड मशीन रिजर्व बैंक ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही नई व्यवस्था का आदेश जारी किया है। वस्तुत: जहां भी टेक्नोलॉजी है, वहां गड़बड़ी की संभावना बनी ही रहती है, कहते भी हैं कि मैन बिहाइंड मशीन। लापरवाही करके फ्रॉड का शिकार बनने से बेहतर है कि अलर्ट रहें और लेन-देन बेहद पर्सनल ही रखें। - योगेश देशमुख, एडीजी, सायबर