संक्रमितों की बाढ़... एक दिन में 222 मरीज, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

संक्रमितों की बाढ़... एक दिन में 222 मरीज, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा

भोपाल। भोपाल में बीते 9 दिनों से लगातार 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। शनिवार को यह आंकड़ा 200 पार कर गया। शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सर्वाधिक 222 पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में अब तक 5619 मरीज हो गए हैं। बीते 10 दिनों में जिले में 1525 मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि भोपाल में अब कोरोना बेकाबू हो गया है। शहर के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद में अब दोबारा मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शनिवार को फिर से 10 नए मरीज निकले हैं। इसमें सीआई कॉलोनी जहांगीराबाद में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्य हैं। इसके अतिरिक्त शाहजहांनाबाद क्षेत्र में 6 संक्रमित मिले हैं। ये सभी अलग अलग कॉलोनियों के हैं। अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में 11 पॉजिटिव निकले हैं, इनमें एक ही परिवार के तीन लोग में माता-पिता और बेटी शामिल हैं। चार इमली क्षेत्र के ऋषि नगर कॉलोनी में 6 लोगों संक्रमित निकले हैं। इनमें से पांच लोग एक ही परिवार के हैं। इधर 88 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। भोपाल में मृतकों की संख्या बढ़कर 151 पहुंच गई है। बीते 25 दिनों में जिले में 2608 नए मरीज सामने आए हैं वहीं 50 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट भी घटकर 66 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जिल में वर्तमान में 1829 मरीज अस्पतालों या घरों में होम क्वारेंटाइन होकर इलाज ले रहे हैं। वहीं 3780 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। हालांकि पहले भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों को रिकवरी रेट 78 प्रतिशत तक पहुंच गया था। बीते दस दिनों में जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रμतार औसतन 152.5 मरीज प्रतिदिन हो गई है।

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर के परिवार के 4 सदस्य संक्रमित

चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उनके परिवार के सदस्य प्रोफेसर कॉलोनी स्थित गोयनका हाउस मकान नंबर -11 में रहते हैं।

पहली बार 4.20 लाख लोगों की टेस्टिंग

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार को बताया, शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,20,898 सैंपल टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के अनुसार देश भर में शनिवार तक तक कुल 1,58,49,068 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। देश में कोविड-19 के कुल 13,58,743 मामले सामने आ चुके हैं और कुल 31,640 मरीजों की मौत हो गई है।

नॉर्वे: स्पेन से आने वाले 10 दिन के लिए क्वारेंटाइन

नॉर्वे ने यात्रा पाबंदियों से जुड़ी नए नियमों के मुताबिक, स्पेन से पहुंचने वाले लोगों के लिए 10 दिन का क्वारेंटाइन जरूरी होगा। हालांकि, स्वीडन से आने वालों पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं होगी। वियतनाम : वियतनाम में तीन महीने बाद कोरोना का पहला लोकल केस सामने आया। यहां पिछले 100 दिन से कोई लोकल ट्रांसमिशन का कोई मामला नहीं आया था।