छत्तीसगढ़-बिहार के 11 आरोपी शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार

छत्तीसगढ़-बिहार के 11 आरोपी शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार

जबलपुर। गौरीघाट थाना क्षेत्र में ललपुर रोड स्थित सुखसागर लाइफस्टाईल अपार्टमेंट की पार्किंग में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले छत्तीसगढ़ और बिहार के सटोरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने शहर के सभी बड़े छोटे सटोरियों और जुआरियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी दक्षिण सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि ललपुर रोड स्थित सुखसागर लाइफस्टाईल अपार्टमेंट की पार्किंग में कुछ लोग मोबाइल, लैपटॉप में ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है।

सूचना पर कैंट सीएसपी उदयभान सिंह बागरी के निर्देशन में गौरीघाट टीआई सक्तूराम मरावी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम डीडी नगर रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी मोहित बेलागढ़े , टिलडा नेवरा रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी विजय थावरानी, पंडरे रायपुर निवासी करण पेसवानी बताया। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, दो लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 35 एटीएम कार्ड मिले। मोबाइल पर वाट्सएप की जांच की गई, तो उसमें ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन मैच खेलने की बात पता चली।

रुपए के बदले वेबसाईटों की आईडी पासवर्ड देते है

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह ग्राहकों से आईडी पासवर्ड की मांग प्राप्त करते है और पिुर रुपए लेकर वेबसाइटों में पासवर्ड देते है। पासवर्ड से ग्राहक मन चाहा गेम खेलते है। रुपए का दाव लगाते है और मिलने वाली रकम से कमीशन काटकर दीपेश धनवानी को ऑनलाइन या नगद रकम दे देते है। दीपेश इसके एवज में 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह देता है।

शिवहरे अपार्टमेंट में रहता है दीपेश

तीनों आरोपियों ने बताया कि मैनेजर दीपेश धनवानी मदनमहल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट में रहता है और अपने अन्य साथियों के साथ उन सभी से सट्टे की जानकारी लेता रहता है। सूचना पर आरोपी दीपेश धनवानी के मदन महल स्थित शिवहरे अपार्टमेंट में दबिश देते हुए रायपुर मेनरोड फाफरडी निवासी दीपेश धनवानी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ऑनलाइन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया।

सट्टा खिलाने के लिए 7 साथियों को रखा

आरोपी दीपेश धनवानी ने बताया कि इस काम के लिए उसने गौरीघाट में तीन और मदनमहल शिवहरे अपार्टमेंट में 7 लोगों को रखा है। आरोपी दीपेश धनवानी से 8 मोबाइल विभिन्न कंपनी के जब्त करते अन्य 7 सटोरिए रोहित बलेचा, लालकिशोर राम, अमरजीत राम, दिलीप कुमार, राहुल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रोहित कस्तूरिया को अभिरक्षा में लेते हुए सभी सटोरियों के कब्जे से कुल 67 नग मोबाइल, 5 लैपटॉप, 1 वाईफाई राउटर, 65 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पासबुक जब्त करते हुए गौरीघाट में सभी सटोरियों पर सट्टा समेत विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह शहर कब आए और कितने दिनों से सट्टा खिला रहे है और उनके तार कहां से जुड़े हुए है।