पांच दिन से नहीं मिला 160 परिवारों को पानी

पांच दिन से नहीं मिला 160 परिवारों को पानी

भोपाल। इंद्रपुरी स्थित अजंता कॉम्पलेक्स में रहने वाले 160 परिवारों को पिछले पांच दिनों से पानी नहीं मिला। क्योंकि बिजली कंपनी ने बिजली बिल जमा न होने पर ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया है। रहवासियों का कहना है कि वे बिल जमा करने को तैयार हैं, लेकिन कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड सहित 5 महीने का मनमाना बिजली बिल भेजा है। बिना मीटर रीडिंग लिए एक हजार यूनिट ज्यादा रीडिंग का 1 लाख 65 हजार रुपए का बिल भेजा है। इसकी शिकायत की थी, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। 16 सितंबर को ट्यूबवेल का कनेक्शन भी काट दिया। ऐसे में कॉम्पलेक्स में रहने वाले 160 से ज्यादा परिवार पानी के लिए परेशान हैं। नहाने-धोने तो क्या पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। रोजाना टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। मजबूरी में हमें सड़क पर आना पड़ा है। अगर बिजली कंपनी ने दो दिन में कनेक्शन नहीं जोड़ा तो हम सभी भूख हड़ताल करेंगे। अजंता कॉम्पलेक्स निवासी राजेंद्र कुमार और रीतेंद्र सोनी ने बताया कि कॉम्पलेक्स में 168 मकान हैं, जिसमें से पांच-छह खाली हैं। 1996 में बीडीए ने पजेशन दिया था, तब से लोग यहां रह रहे हैं। कॉम्पलेक्स में वॉटर सप्लाई ट्यूबवेल से होती है। ट्यूबवेल की मोटर रोजाना करीब 10 घंटे चलती है। जिसका हर महीने 30 से 35 हजार रुपए बिल आता है। हमेशा से बिल वक्त पर जमा किया जाता रहा है। लेकिन मार्च से जून तक हुए लॉकडाउन और उसके बाद जुलाई माह में ट्यूबवेल मीटर की रीडिंग नहीं हुई। सिंतबर में 1 लाख 65 हजार रुपए का बिल भेज दिया गया। हमने जब पुराने बिलों से बिजली खपत का मिलान किया, तो वह करीब एक हजार यूनिट ज्यादा निकली।