मप्र विधानसभा का सत्र आज, 5 घंटे में पेश होंगे बजट सहित 17 विधेयक

मप्र विधानसभा का सत्र आज, 5 घंटे में पेश होंगे बजट सहित 17 विधेयक

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को 5 घंटे के लिए होगा। इस दौरान 2 लाख 5 हजार करोड़ के बजट सहित 17 विधेयकों को सदन से मंजूरी मिलेगी। सदन में केवल 57 सदस्य ही उपस्थित रहेंगे, अन्य सदस्य वर्चुअली शामिल होंगे। सदस्यों ने 750 सवाल लगाए हैं, जिनके लिखित जवाब ही दिए जाएंगे। सदन में प्रवेश से पहले कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सरकार 2 लाख 5 हजार करोड़ का बजट पेश करेगी। इसके साथ ही सरकार मप्र सहकारी सोसायटी संशोधन विधेयक भी ला रही है। इसके मंजूर होने के बाद सांसदों व विधायकों को शीर्ष सहकारी बैंक, सहकारी समितियों में संचालक, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाया जा सकेगा। इसके अलावा मप्र कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक भी लाया जा रहा है। इस विधेयक के जरिए सरकार निजी क्षेत्र में मंडी खोलने के अधिकार देने जा रही है।