राजपूती पोशाक और बिहारी वेशभूषा में की रैंप वॉक

राजपूती पोशाक और बिहारी वेशभूषा में की रैंप वॉक

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के वार्षिक उत्सव तरंग के अंतिम दिन म्यूजिकल बैंड और ट्रेडिशनल डे का आयोजन किया गया। इसकी थीम रखी गई जश्न- ए- पोशाक। 120 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। राजपूती पोशाक, भोपाली लिबास से लेकर लखनवी अंदाज यहां देखने को मिला। वहीं छठ पूजा का श्रृंगार और महाराष्ट्रीयन साड़ी में भी छात्राओं ने रैंप वॉक किया। इस मौके पर मिस्टर ईव शिवजी यादव, मिस ईव तैयबा ओवैस, उत्कृष्ट वेशभूषा विकल्प मालवीय एवं हाजरा हसन को दिया गया। बेस्ट वॉक युवराज दुबे व विनीता दौलतानी ने की। निर्णायक मण्डल में ईशा सिंह, रेणु जैन, सपना सिंह परमार, स्मिता जैन शामिल रही। समन्वय- डॉ. पंकजा शुक्ला व संयोजक-डॉ. ऊषा कहोल का रहा।