प्रेग्नेंट स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, बैंक कर्मचारी सहित 162 मिले पॉजिटिव

प्रेग्नेंट स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, बैंक  कर्मचारी सहित 162 मिले पॉजिटिव

ग्वालियर। कोरोना का संक्रमण कर्फ्यू लगाने के बाद भी कम नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कोरोना संक्रमित निकलने होने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में जिला अस्पताल मुरार की प्रेग्नेंट नर्स, सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ फार्मासिस्ट के साथ ही बैंक आॅफ बड़ौदा की खेड़ापति ब्रांच के तीन कर्मचारी सहित कुल 160 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जिला अस्पताल एवं जेएएच से एक दिन पहले भी तीन लोग संक्रमित निकल चुके हैं। इसके साथ ही हाल ही में कोरोना संक्रमित निकले पूर्व पार्षद के परिवार से भी संक्रमित निकले हैं। रिपोर्ट की माने तो 1479 सेंपल में 162 मरीजों के सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के चलते अभी तक के संक्रमितों की संख्या 1527 पर पहुंच गई है और 7 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

अभी तक 738 पहुंचे घर

कोरोना के संक्रमण के साथ ही रिकवर होने का दौर लगातार जारी है। गुरुवार को कुल 50 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी की गई। इसी के चलते अभी तक कुल 738 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। कंटेंमेंट एरिया की बात की जाए तो 361 हैं और गुरुवार को 1005 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

इन क्षेत्रों से निकले संक्रमित

सिंधी कॉलोनी, ढोली बुआ का पुल, करोली माता मंदिर, हुरावली, मुरार, कोटेश्वर कॉलोनी, पटेल पेट्रोल पंप, सनातन धर्म मंदिर, सेकेंड बटालियन, जती की लाइन, पिंटो पार्क, गोविंद पूरी सरस्वती बिहार, भगवती कॉलोनी, फालका बाजार, गोले का मंदिर, बिरला नगर, हजीरा, दर्पण कॉलोनी, आदित्य पुरम, कृष्णा नगर, कुंज बिहार, गदाईपुरा, कवि नगर, तिकोनिया मुरार, घासमंडी, शताब्दीपुरम, न्यू साकेत नगर, रेलवे कॉलोनी, आनंद नगर, जोशियाना मोहोल्ला, रसूलाबाद, शिंदे की छावनी, मेजर कॉलोनी, नाका चंद्रवदनी, झूलेलाल कॉलोनी, कदम साहब का बाड़ा, सिकंदर कम्पू, जीवाजी गंज, सिटी सेंटर, पारस विहार, तेली की बजरिया, जेएएच कैम्पस, संजू कॉम्प्लेक्स, खेड़ापति कॉलोनी, मरी माता महलगांव, डोंगरपुर लोहामंडी, गौसपुरा न 1, चार शहर का नाका, मोहनपुर, मामा का बाजार, माधोगंज थाना, बैंक आॅफ बड़ौदा खेड़ापति, पीएनटी कॉलोनी, आनंद नगर।