सीएम यादव, नेता प्रतिपक्ष सिंघार सहित 207 विधायकों ने ली शपथ

सीएम यादव, नेता प्रतिपक्ष सिंघार सहित 207 विधायकों ने ली शपथ

भोपाल। मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का सत्र सोमवार को प्रारंभ हुआ। सत्र के प्रारंभ में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, पूर्व सीएम शिवराज सिंह तथा विधानसभा अध्यक्ष के दावेदार नरेंद्र सिंह तोमर सहित 207 नवनिर्वाचित विधायकों को सदन में शपथ दिलाई गई। कुछ विधायकों को शपथ मंगलवार को दिलाई जाएगी। रीति पाठक, प्रदीप पटेल, ओमप्रकाश धुर्वे सहित एक दर्जन विधायकों ने संस्कृत, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने ऊर्दू और सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अंग्रेजी में शपथ ली। वहीं, बाबू जंडेल, सरला रावत और राकेश शुक्ल सहित कई विधायकों को शपथ पत्र पढ़ने में असुविधा हुई, जिससे उन्होंने रुक-रुक कर शपथ पत्र पढ़े। विधानसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के अनुसार शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेता प्रतिपक्ष उमंग नई दिल्ली। संसद भवन के बाहर विपक्षी दलों के सांसद नारेबाजी करते हुए। भोपाल। विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करते नरेंद्र सिंह तोमर। इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, कैलाश विजयवर्गीय एवं अन्य उपस्थित रहे। सिंघार और सभी विधायकों का स्वागत किया, शुभकामनाएं दी और प्रोटेम स्पीकर से मिलने पहुंचे। कहा- दल का नेता होने के नाते उन्होंने विपक्ष के सकारात्मक सहयोग का स्वागत किया। वहीं, सिंघार ने सभी विधायकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा जनता की आवाज के रूप में रहेगा, ये मैं विश्वास दिलाता हूं।

कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता: सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने एकजुटता का परिचय दिया। कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा पहुंचने से पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्रित हुए। इसके बाद वे सभी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विस पहुंचे। यहां पर नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठक कर रणनीति बनाई।

तोमर ने नामांकन दाखिल किया

विस के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र के पहले दिन सोमवार को नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होना है। तोमर निर्विरोध चुने जाएंगे, क्योंकि उन्हें विपक्ष का साथ मिला है।

नड्डा से मिलेंगे शिवराज सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नई भूमिका की अटकलों के बीच वे मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं। वहां उनकी मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी। माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष नड्डा उनसे नई भूमिका के संबंध में चर्चा कर सकते हैं। ऐसी खबरें हैं कि उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।