‘मप्र के माथे पर लिखेंगे विकास की नई इबारत, संकल्प पत्र हमारे लिए धर्मग्रंथ’

‘मप्र के माथे पर लिखेंगे विकास की नई इबारत, संकल्प पत्र हमारे लिए धर्मग्रंथ’

भोपाल। विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश के माथे पर विकास की नई इबारत लिखेंगे। संकल्प पत्र हमारे लिए कागज का टुकड़ा नहीं, धर्म ग्रंथ की तरह है। इसे पांच साल में पूरा करेंगे। वह सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और कृतज्ञता ज्ञापन पर जवाब दे रहे थे। गुड़ी पड़वा पर मालवांचल में मेला: डॉ. यादव ने कहा कि मेडिकल और फॉरेस्ट टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। गुड़ी पड़वा पर्व पूरे प्रदेश में मनाएंगे। महाशिवरात्रि से गुड़ी पड़वा तक उज्जैन में मालवांचल मेला लगेगा। उन्होंने कहा, मप्र की धरती पर भगवान राम और कृष्ण के जहांजहां चरण पड़े, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे। इंदौर से उज्जैन-ओंकारेश्वर और ग्वालियर से दतिया-ओरछा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा के साथ मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि 70 हजार करोड़ की पार्वती, काली सिंध और चंबल नदी जोड़ो योजना से ग्वालियर-चंबल सहित कई जिलों में भरपूर पेयजल और सिंचाई सुविधा मिलेगी। दो महीने में ही इतनी परीक्षा : विपक्षी सदस्य जब ज्यादा टोका- टाकी करने लगे तो सीएम बोले, 2 महीने में आप हमारी इतनी परीक्षा ले रहे हैं, आपने 15 महीने में क्या किया था, हम उस पर भी आएंगे। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह बात समझ में नहीं आई कि यह उप नेता प्रतिपक्ष का आविष्कार कहां हुआ है?

विधायकों से भेदभाव का मुद्दा:

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि अभिभाषण में भ्रामक जानकारी दी गई है। सिंघार ने विधायकों के साथ भेदभाव और भाजपा विधायकों को 15 करोड़ रुपए का मामला भी उठाया।

संकल्प पत्र की अहम बातें

  1. गेहूं 2700 और धान 3100 रुपए क्विंटल खरीदेंगे।
  2. ग्वालियर और जबलपुर में भी मेट्रो।
  3. लाड़ली बहनों को पक्के मकान।
  4. गरीब बच्चों को 12वीं तक शिक्षा फ्री।
  5. 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार का 1,45,229 करोड़ रुपए का पहला अंतरिम बजट पेश्

भोपाल। विधानसभा में प्रदेश सरकार ने सोमवार को वर्ष 2024-25 का 1,45, 229 करोड़ रुपए का पहला अंतरिम बजट यानी लेखानुदान प्रस्तुत किया। बजट में एक अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए महिलाओं की लाड़ली बहना और अन्य योजनाओं के लिए 9438 करोड़ का प्रावधान किया गया है। किसानों को ब्याज रहित ऋण देने और कृषक मित्र योजना को ज्यादा किसानों तक पहुंचाने 9593 करोड़ किसान कल्याण विभाग को दिए गए हैं। दुग्ध उत्पादन पर प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

संकल्प पत्र ही हमारी सरकार के लेखानुदान का आधार है। पीएम मोदी की गारंटियों पर जिस तरह जनता ने आशीर्वाद दिया, उसे समय सीमा में पूरा करना प्राथमिकता है। विष्णुदत्त शर्मा,भाजपा अध्यक्ष, मप्र

अंतरिम बजट में किसके लिए क्या दिया

  1. कोई नया कर नहीं।
  2. कर्मचारी और पेंशनर्श को चार प्रतिशत डीए और महंगाई राहत।
  3. आपातकालीन परिस्थितयों के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराएगी सरकार।
  4. सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, 1845 शैक्षणिक पद और 387 प्रशासनिक पद भी स्वीकृत।
  5. जुलाई में आएगा 3,48,986 करोड़ का बजट।
  6. वर्ष 2024-25 में कुल राजस्व प्राप्तियां 2,52,268.03 करोड़
  7. राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां 96,553.30 करोड़
  8. गैर कर राजस्व प्राप्तियां 18,077.33 करोड़
  9. बजट अनुमान में राजस्व व्यय 2,51,825.13 करोड़