टेबल पर दी हिदायतों के बाद नालों तक पहुंचे निगमायुक्त देखी सफाई की हकीकत

टेबल पर दी हिदायतों के बाद नालों तक पहुंचे निगमायुक्त देखी सफाई की हकीकत

जबलपुर । शहर की सफाई व्यवस्था में कसावट लाने निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में टेबल पर दी गर्इं हिदायतों का परिपालन जानने कई जगह मौके पर पहुंचे और नाला सफाई की हकीकत अपनी आंखों से देखी। उन्होंने सघन रूप से नाला नालियों की सफाई कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर उन्होंने संभाग क्रमांक 2 कछपुरा और संभाग क्रमांक 4 छोटी लाईन फाटक के अंतर्गत आने वाले नाला नालियों की सफाई देखी। इस मौके पर उन्होंने स्वयं गली गली घूमकर नाले के नीचे झांक्कर सफाई व्यवस्था चेक की। उन्होंने नाला गैंग के कर्मचारियों की भी मौके पर जाकर जॉंच की और वार्ड के जितने भी पुरूष सफाई संरक्षक हैं उन्हें नाला नालियों की सफाई कार्यो में लगाने के निर्देश दिए। उनके द्वारा आज पटैल मोहल्ला, गंगासागर तालाब, कालीमठ, आमनपुर, एल.आई.सी. कॉलोनी, आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता और जल निकासी के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर कराएं।

दुकानदार पर भड़के, लगवाया एक हजार रुपए फाइन

निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक किराना दुकानदार दुकान के सामने पॉलीथन, डिस्पोजल, आदि कचरा फेक कर गंदगी फैला रहा था, जिसके विरूद्ध मौके पर ही 1 हजार रुपए का स्पॉट फाइन लगाकर जुर्माने की राशि वसूल की गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थानीयजनों द्वारा नाला नालियों के ऊपर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया हो अथवा नाली निकासी का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया हो तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें और अवरोधों एवं अवैध निमार्णों को तोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

भोंगाद्वार, कृष्णा कॉलोनी के लिए निकाला गया राहत नाला

निगमायुक्त ने संभाग क्रमांक 11 के भोंगाद्वार कृष्णा कॉलोनी जहॉं निकासी की व्यवस्था न होने के कारण वर्षाऋतु के दौरान जलप्लावन की समस्या उत्पन्न होती थी, जिसका निराकरण निगमायुक्त ने 24 घंटे के अंदर कराया। उन्होंने कॉलोनी के लिए राहत नाला निकलवाया जिससे अब कॉलोनी में जलप्लावन की स्थिति निर्मित नहीं होगी और न ही कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों को कोई परेशानी होगी।