एप्पल ने भारत में फॉक्सकॉन के जरिए आईफोन 13 का उत्पादन शुरू किया

एप्पल ने भारत में फॉक्सकॉन के जरिए आईफोन 13 का उत्पादन शुरू किया

नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भारत में आईफोन 13 का उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने के भारत के सपने को बल मिला है। सूत्रों ने कहा कि आईफोन 13 को एप्पल के अनुबंध विनिर्माण भागीदार फॉक्सकॉन के चेन्नई के पास स्थित संयंत्र में बनाया जा रहा है। एप्पल ने एक बयान में कहा, हम आईफोन 13 के निर्माण की शुरुआत करके उत्साहित हैं - इसके सुंदर डिजाइन, बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए उन्नत कैमरा सिस्टम और ए15 बायोनिक चिप के अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ - यह भारत में ही हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए बनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि एप्पल ने 2017 में आईफोन एसई के साथ भारत में आईफोन का निर्माण शुरू किया था।

टीसीएस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपए पर पहुंचा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वित्तीय प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में काफी अच्छा रहा है। कंपनी की आय पहली बार मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 50,000 करोड़ रुपए को पार कर गयी। टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपए रहा। कंपनी की आय चौथी तिमाही में 15.8 प्रतिशत बढ़कर 50,591 करोड़ रुपए रही।