बरसते पानी में डाले रहे हरीशंकरपुरम में डामर की सड़क, लोगों में गुस्सा, होगा निरीक्षण

inspection

बरसते पानी में डाले रहे हरीशंकरपुरम में डामर की सड़क, लोगों में गुस्सा, होगा निरीक्षण

ग्वालियर। हरीशंकरपुरम में बरसते पानी के बीच डमबर की सड़क डालने को लेकर बवाल शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी के चलते मौसम खराब होने के बाद देर शाम तक सड़क डालता रहा है। वहीं निगम अधिकारियों द्वारा मामले को बढ़ने पर मौके का निरीक्षण कर क्वालिटी जांच की बात कहीं है। मंगलवार की सुबह से शहर में रूक-रूक कर बारिश का क्रम शुरू हुआ। लेकिन इसी बीच निगम की ठेकेदारी फर्म मैसर्स एचएनएस के संचालक हाकिम शर्मा द्वारा पहले से आधी निर्मित हो चुकी सड़क पर फाइनल कोट के लिए निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। जिसे देख स्थानीय लोगों ने मौके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से आपत्ति भी की, लेकिन वे नहीं माने। जानकारों की मानें तो इसके बाद देर शाम को मामले में निगम अधिकारियों ने ठेकेदार से पूछताछ की, तो ठेकेदार ने मौके पर काम करते रहने के दौरान भी पूरा कार्य बंद होने की स्थिति बताकर मामले को शांत करने की कोशिश की। लेकिन अधिकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए है और अब वे मौके का निरीक्षण कर क्वालिटी की जांच करेंगे। बारिश के दौरान गारंटी वाली डमबर की सड़क डालना गंभीर है, मैं खुद मौके पर जाकर स्थिति देखूगा।