एनआईसी के कंप्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश

एनआईसी के कंप्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश

नई दिल्ली। भारत सरकार के नेशलन इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के कंप्यूटरों में सायबर अटैक की कोशिश की गई है। एनआईसी की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज किया है, जोकि एक मालवेयर अटैक से संबंधित है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  जानकारी के अनुसार एनआईसी के एक कर्मचारी को एक कंप्यूटर पर ऑफिसियल  ईमेल अकाउंट एक्सेस करने में दिक्कत आई। हालांकि, एनआईसी का कहना है कि डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सका।

कैसे हुआ अटैक :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईसी के एक स्टाफ के ऑफिसियल  आईडी पर एक ईमेल भेजा गया था, जब उसने इस लिंक पर क्लिक किया तो यह दिखा कि उस कंप्यूटर पर मालवेयर सेट किया गया है। एनआईसी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। जांच करे के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच की और सोर्स की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि यह बड़ा अटैक नहीं था।  साइबर स्पेस में एक तरह की रेग्युलर एक्टिविटी है। हालांकि, मजबूत साइबर सिक्यॉरिटी से इसे डिटेक्ट कर लिया गया।