भारत-पाक के मैच में ऑन लाइन क्रिकेट सट्टे पर लग रहे थे दांव

भारत-पाक के मैच में ऑन लाइन क्रिकेट सट्टे पर लग रहे थे दांव

जबलपुर। ऑनलाइन आईडी प्रोवाइड कर कर सट्टा खिलाने वाले दो सगे भाई जतिन व शिवम प्रथ्यानी को ग्वारीघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 45 हजार रुपए नगद व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ग्वारीघाट थाना पुलिस के अनुसार जिलहरी घाट के पास सीढ़ियों पर बैठकर द्वारका नगर कांचघर निवासी जतिन प्रथ्यानी (23) मोबाइल के माध्यम से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहा था, आसपास लोगों की भीड़ लगी थी। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई। जिसे देख भीड़ में खड़े युवक तो भाग निकले, वहीं जतिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जतिन ने कहा कि वह अपने भाई शिवम के साथ मिलकर महादेव आनलाईन बुकी गोवा ब्रांच के मालिक नीतेश मंगतानी निवासी धनी की कुटिया अधारताल व दीनदयाल बस स्टेण्ड निवासी विमल कटियार के कहने पर उनकी ओर से आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाता है। नीतेश व विमल द्वारा दोनों को पेमेंट दी जाती है। पुलिस ने जतिन की निशानदेही पर कांचघर स्थित घर दबिश देकर शिवम को भी गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 45 हजार रुपए नगद बरामद किए।

दोनों भाइयों ने ग्राहकों की आईडी बनाई

पुलिस को पूछताछ में आरोपी जतिन ने बताया कि अपने भाई शिवम प्रथ्यानी के साथ मिलकर सट्टा खेलने वालों की ऑनलाइन आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा खिलवाते रहे। उक्त सारी जानकारी मोबाइल में व्हाटसएप बेब में लांग आउट होने के पहले थी अब स्क्रीन शॉट के रूप में मोबाइल में सेव हैं। पुलिस ने जतिन, उसके भाई शिवम प्रथ्यानी, नितेश मंगतानी एवं विमल कटियार के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्टए 109 भादवि का तहत प्रकरण दर्ज किया है।