भागवत ने मप्र में सुना दिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

भागवत ने मप्र में सुना दिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

भोपाल। केंद्र में पहली बार भाजपा की सरकार बनने के सवा महीने बाद ही मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर निर्माण का संकल्प सुना दिया था। उस वक्त उन्होंने गौ-हत्या पर रोक और गंगा शुद्धिकरण मुहिम की बात भी कही थी। अयोध्या में मंदिर का शिलान्यास होने के बाद अब इन मुद्दों की बारी है। उस दौरान भागवत ने धारा 370 हटाने को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए थे। इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर धार जिले के मोहनखेड़ा जैन तीर्थ में 3 जुलाई 2014 को संघ के समन्वय व चिंतन शिविर के दौरान भागवत ने इस प्रतिनिधि से हुई विशेष चर्चा के दौरान अपना संकल्प बताया था। राम मंदिर निर्माण की शुरूआत और धारा 370 हटाने संबंधी उनके संकल्प पूरे हो गए, अब गौ-हत्या पर रोक की बारी है। उन्होंने गंगा शुद्धिकरण की चर्चा भी की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में मंदिर निर्माण, गौ-हत्या पर रोक और धारा 370 सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर तेजी से काम शुरू हो गया है। मंदिर का प्रकरण अदालत के अधीन है, सर्वोच्च अदालत का फैसला आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। गौशाला में गौ-पूजन के बाद गायों को गुड़-चना खिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासी एक ही हैं, इन सभी मसलों का हल निकल आएगा।

मोहनखेड़ा में 5 दिन रुके थे संघ प्रमुख

मोहनखेड़ा में पांच दिनी प्रवास के दौरान उन्होंने आचार्य ऋषभचंद सूरिश्वरजी से गौ-हत्या पर रोक लगाने के बिंदुओं पर कई दौर की चर्चा की थी। धार जिले के इस आदिवासी अंचल में पहली बार जुलाई 2014 में संघ प्रमुख भागवत, सर कार्यवाह भैयाजी जोशी और सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी सहित आनुषांगिक संगठनों के प्रमुख एकत्र हुए थे। संघ ने उस वक्त विभिन्न मुद्दों पर समन्वय और चिंतन शिविर का आयोजन किया था।